मनाली से सैलानियों का पैकअप

By: Jul 10th, 2018 12:10 am

 मनाली —मनाली में अब समर सीजन सिमटता दिखाई दे रहा है। धीरे-धीरे मनाली से सैलानियों का सैलाब कम होने लगा है। देश-विदेश से मनाली घूमने पहुंचे सैलानी अब घर वापसी करते दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को भी मालरोड पर कम ही सैलानी देखे गए। मनाली में का समर सीजन अब आखरी दौर पर चल रहा है। ऐसे में पर्यटन कारोबार की रफ्तार भी थम गई है। यही नहीं, होटलों की आक्यूपेंसी भी काफी गिर गई है। लिहाजा मनु की नगरी मनाली अब खाली-खाली सी दिखने लगी है। यहां बता दें कि समर सीजन के अंतिम दौर में कुल्लू-मनाली में पर्यटन कारोबार भी तेजी से गिरा है। यही नहीं, मनाली में सैलानियों की आक्यूपेंसी मात्र 40 से 45 प्रतिशत रह गई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ दिन पहले जहां मनाली के होटल सैलानियों से पैक चल रहे थे, वहीं अब कम ही सैलानी दिखाई दे रहे हैं। सैलानियों का ग्राफ गिरते ही होटल कारोबारी भी टेंशन में आ गए हैं। कुल्लू-मनाली में सैलानियों की चहल कदमी कम हो जाने से यहां के कारोबार पर खासा असर देखने को मिला है। कुल्लू-मनाली में आने वाले सैलानियों की संख्या घटते ही जहां होटलियर्ज ने भी लुभावने पैकेज व कमरों के दाम गिरा दिए हैं, वहीं पर्यटक स्थल के कई टूरिस्ट प्वाइंट खाली होते दिखाई दे रहे हैं। घाटी के अधिकतर होटल खाली चल रहे हैं, वही कुछ में तो 20 फीसदी कमरे ही सैलानियों से भर पाए हैं। होटल कारोबारियों का कहना है कि समर सीजन अब करीब-करीब सिमट गया है। ऐसे में यहां पर्यटन कारोबार की रफ्तार भी थम गई है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों की मानें तो समर सीजन के आखिरी दौर में मनाली में सैलानियों की ऑक्यूपेंसी 40 से 45 फीसदी रह गई है, लिहाजा पर्यटन सीजन खत्म होने के कगार पर है। कारोबारियों का कहना है कि मनाली घूमने आने वाले सैलानी की संख्या दिनप्रति दिन कम होती जा रही है। करोबारियों का कहना है कि 15 जुलाई के बाद समर सीजन को खत्म ही माना जाता है। ऐसे में इस बार समर सीजन करीब एक सप्ताह पहले ही सिमट गया है। मनाली के बाजारों में जहां रौनक नहीं है, वहीं माल रोड पर भी कम ही सैलानी देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि सीजन के दौरान जहां मनाली में सैलानियों की 90 से 95 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की जा रही थी, वहीं जुलाई के दूसरा सप्ताह शुरू होते ही इसमें भारी गिरावट आ गई है। मनाली में सैलानियों की घटती संख्या ने जहां माल रोड की चकाचोंध को फीका कर दिया है, वहीं कारोबारियों के चेहरों पर से भी रौनक गायब हो गई है।  उधर, पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी का कहना है कि समर सीजन के अंतिम दौर में मनाली के पर्यटन कारोबार में गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि अब मनाली में समर सीजन करीब-करीब खत्म ही हो गया है। 15 जुलाई के बाद मनाली में सैलानियों की आवाजाही कम हो जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App