मांगें मंगवाने को होगा धरना

By: Jul 8th, 2018 12:02 am

हरियाणा पेंशन समिति 15 जुलाई को सौपेगी सांसदों को ज्ञापन

नारायणगढ़ — पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा 15 जुलाई को हरियाणा के सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को उनके आवास पर एक दिन का सांकेतिक धरना देकर पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपेगी। राज्य उपप्रधान कमलदीप हुसैनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा के सभी सांसदों से 15 जुलाई को ज्ञापन देकर यह मांग की जाएगी वह कर्मचारियों के हित से जुड़ी पुरानी पेंशन की मांग को मानसून सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में पूरे जोर-शोर से उठाया जाएं ताकि कर्मचारियों का नई पेंशन स्कीम में जो शोषण हो रहा है उससे उनको राहत मिल सके। कर्मचारियों को अपना बुढ़ापा व अपने परिवार का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है, क्योंकि नई पेंशन स्कीम के तहत एक तो वेतन का 10 प्रतिशत हिस्सा कटता है और ऊपर से 30-35 वर्ष की नौकरी से सेवानिवृत्त होने पर न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। नई पेंशन स्कीम के तहत सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की अधिकतम पेंशन 1200-1100 रुपए प्रतिमास बन रही है। इसी को देखकर सभी कर्मचारी सकते में है। उन्हें अपने व अपने परिवार के भरण पोषण की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस भेदभाव वाली नई पेंशन स्कीम को तुरंत खत्म करके पुरानी पेंशन योजना को लागू करे। इसी कड़ी में 15 जुलाई को राज्य के सभी विभागों के कर्मचारी एक-एक दिन का सांकेतिक धरना सभी सांसदों के आवास पर देकर उनको ज्ञापन सौंपा कर सरकार से यह मांग की जाएगी कि सरकार जल्द से जल्द कर्मचारियों की इस मांग को पूरा करें नहीं तो कर्मचारी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि नई पेंशन से कर्मचारियों में रोष है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App