रायपुररानी में 314 लोगों ने किया रक्तदान

By: Jul 2nd, 2018 12:02 am

पंचकूला— रक्तदान एक ऐसा महान् कार्य है, जो मानव को मानव से बिना भेदभाव के एक सूत्र में बांधता है। और मानवता का यही स्वरूप सद्गुरु माता संविदर हरदेव जी महाराज के आर्शीवाद से प्रत्येक निरंकारी भवन पर देखने को मिलता है। यह उद्गार कालका की विधायिका लतिका शर्मा ने रायपुररानी स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं व श्रद्वालुओं को संबोधन करते हुए कहे। सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान् से रायपुररानी स्थित संत निंरकारी भवन पर 12वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रायपुररानी सहित टोडा, मोरनी, नारायणगढ़ सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्वालुओं एवं समाजसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों ने शिविर में योगदान देकर इसे सफल बनाया। इस शिविर में कुल  382 श्रद्वालुओं सहित 32  महिलाओं ने रक्तदान कर सद्गुरू माता सविंदर हरदेव जी का आसीम आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज केके कश्यप ने कहा कि सद्गुरू माता संविदर हरदेव के दिशानिर्देश पर श्रद्वालु बढ़चढ़ कर रक्तदान जैसे महादान में योगदान देते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App