रिश्वत की जानकारी देने पर इनाम

By: Jul 12th, 2018 12:01 am

चंडीगढ— पंजाब के शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने कहा कि शिक्षकों के तबादलों में रिश्वतखोरी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्होंने घोषणा की कि जो भी व्यक्ति अध्यापकों के तबादलों में में रिश्वत लेने या देने संबंधी पक्के सबूतों के बारे में जानकारी देगा, उसे पांच लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार श्री सोनी ने दावा किया कि तबादलों का कार्य पारदर्शी तरीकों से किया जा रहा है और इसमें किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव या पैसों का द़खल नहीं होने दिया जा रहा। श्री सोनी ने शिक्षा विभाग और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि बोर्ड में हर वर्ष काफी संख्या में पुस्तकें बिना बांटे रह जाती हैं, जिनको बाद में रद्दी में डालना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकों का प्रकाशन और वितरण सत्र शुरू होने से पहले सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने गाइडों के बढ़ते रुझान को रोकने के लिए सभी पुस्तकों विशेषज्ञों की सलाह के साथ बोर्ड द्वारा ही छपवाने के लिए कहा। उन्होंने साथ में यह भी ही कहा कि पुस्तकों की गुणवत्ता को कायम रखा जाए और इसके लिए कागज भी बढि़या गुणवत्ता का प्रयोग किया जाए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड की पुस्तकें सही समय पर न छपने के कारण निजी प्रकाशक फायदा उठा लेते हैं। इस रुझान को रोकने की जरूरत है और यह सही समय पर प्रकाशन और वितरण से ही किया जा सकता है।

कड़ी चौकसी के बाद भी सहमा परिवार

नारायणगढ़—बडागांव के अध्यापक की हत्या के मामले में पुलिस जहां मुख्याआरोपी को पकड़ने में अभी कामयाब नही हो पाई वहीं एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर मैसेज डालने से परिवार दहशत में है। परिवार ने अध्यापक की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित कर दी हैं। मृतक के भाई फौजी विजय का आरोप था कि मेरे भाई सेशनजज को 15 गोलिया मारी गई थी। उसके शरीर से 14 गोली मिली थी। एक कुलदीप राणा नाम के ने फेसबुक पर एक मैसेज डाला था, जिसमें वह अगले मर्डर के बारे में बात कर रहा था। इसे देखते हुए डीएसपी ने पुलिस सुरक्षा को और बढ़ाया था। लेकिन इतनी चौकसी होने पर भी परिवार अपराधियों से सहमा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App