लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में डेंगू फैलने के आसार

By: Jul 26th, 2018 12:10 am

बिलासपुर —नगर के डियारा सेक्टर का सुप्रसिद्ध श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में गंदगी का आलम है। यहां पर पानी पीने के स्रोतों के स्थान पर भारी भरकम गंदगी पसरी हुई है। जिससे यहां आ रहे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन फिर भी मंदिर प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां पर कई दिनों से गंदा पानी पसरा हुआ है। जिसके चलते कई स्थानों पर डेंगू के मच्छर का लारवा भी प्राप्त हुआ है। परंतु मंदिर प्रशासन की लापरवाही से प्रतीत होता है कि उनको यहां के लोगों के स्वास्थ्य से कोई मतलब नहीं है। इसी लापरवाही के कारण डियारा सेक्टर में डेंगू का वायरस फैला हुआ है। इस तरह मंदिर प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते प्रशासनिक अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।  यहां पर आए श्रद्धालु सोमदत्त, आशु, इश्कि, शिवानी, संदीप, विकास, गौरव, रुचि, गौरखनाथ, संजय, प्रकाश, विशाल, अनुप, विजय, अशोक, प्रदीप व अन्य लोगों का कहना है कि यहां पर कई दिनों से गंदा पानी खड़ा हुआ है। जिसके चलते यहां पर कभी भी डेंगू के मच्छर पैदा हो सकते हैं। जिसके चलते उन्हें यहां पर आने के लिए भय लगता है। गौर हो कि पहले ही बिलासपुर जिला डेंगू वायरस को लेकर हाई अलर्ट पर है। यहां पर फैले डेंगू की रोकथाम के लिए देशभर के वैज्ञानिक यहां पर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने इस वायरस को खत्म करने के लिए यहां पर पसरी गंदगी को हटाना बताया है। तभी जाकर इस वायरस को रोका जा सकता है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने भी कड़ा संज्ञान लिया है कि अगर किसी भी स्थान या फिर घर के समीप डेंगू का लारवा प्राप्त होता है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करके जुर्माना ठोंका जाएगा। लेकिन मंदिर परिसर की इतनी बड़ी लापरवाही जिला प्रशासन को दिखाई नहीं दे रही है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि यहां पर पसरी गंदगी को जल्द से जल्द हटाने के आदेश मंदिर प्रशासन को जारी किए जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App