लापता का सुराग देने वाले को दो लाख 

By: Jul 11th, 2018 12:05 am

दौलतपुरचौक  —क्षेत्र के सलोह बैरी गांव की रहने वाली विवाहिता के अचानक लापता हुए पांच दिन हो चुके है, लेकिन अभी तक विवाहिता का कोई भी पता नहीं चल पाया है। इससे उसके परिजन और बच्चे परेशान हैं। परिजन मारे-मारे जगह-जगह उसे ढूंढ रहे है। मंगलवार को लापता महिला के परिजनों ने पंजाब पुलिस होशियारपुर के एसएसपी को मिल कर उनके पास मामला दर्ज करवाया और पुलिस से गुहार लगाई कि लापता कंचन को तुरंत ढूंढा जाए। विवाहिता के भाई गुलशन ने बताया कि अगर उनकी लापता बहन कंचन के बारे में कोई सुराग देता है तो उसे दो लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। गौर रहे विवाहिता कंचन धर्मपत्नी बलबीर सिंह पांच जुलाई 2018 दिन गुरुवार को पहले तरह अकेले दवाई के लिए सुबह छह बजे होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में दवाई लेने गई थी, लेकिन अभी तक वापस नहीं आई है। लापता कंचन के भाई गुलशन कुमार ने बताया कि अपनी बहन का सब जगह पता किया लेकिन कुछ पता न चला। उन्होंने बताया कि छह जुलाई को दौलतपुर चौक  पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और अब पंजाब पुलिस होशियारपुर में भी मामला दर्ज करवाया है। गुलशन ने बताया कि उसकी बहन की शादी 18 वर्ष पूर्व हुई थी और एक निजी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत रही और उसके दो बच्चे एक बेटा अंशु आठवीं कक्षा व एक बेटी रूहानिका चौथी कक्षा में पढ़ते हैं। अपनी मां कंचन के लापता होने से बच्चे परेशान और हतप्रभ हैं। भाई गुलशन ने बताया कि कंचन के पति बलबीर सिंह भी परेशान हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से भी उसको ढूंढने के प्रयास किया जा रहा है। उधर, डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल ने बताया कि सलोह बैरी से लापता महिला कंचन की तलाश में पुलिस पंजाब पुलिस का सहयोग ले रही है और उसे जगह जगह ढूंढा जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App