लाहुल-स्पीति में लगेंगे 77 मोबाइल टावर

By: Jul 4th, 2018 12:05 am

 केलांग —लाहुल-सपीति में बेहतर मोबाइल व इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के लिए राज्य सरकार रोहतांग से लेकर स्पीति तक 77 नए मोबाइल टावर लगाने जा रही है। इन टावरों के लगने से जहां कबायली जिला में मोइल नेटवर्क संबंधित दिक्कतें दूर हो जाएंगी, वहीं लोगों व सैलानियों को भी इसकी सुविधा असानी से यहां मिल पाएंगी। खराब मोबाइल नेटवर्क को लेकर जहां लाहुल-स्पीति में हमेशा ही हंगामा होता है, वहीं लाहुल-स्पीति में जाने वाले सैलानी भी मोबाइल नेटवर्क व इंटरनेट की सुविधा न मिलने से खासे परेशान होते हैं। यही नहीं, लाहुल-स्पीति की अधिकतर घाटियां ऐसे हैं। ऐसे में लाहुल-स्पीति में लगने वाले 77 नए मोबाइल टावर से जहां कबायली जिला का हर क्षेत्र पहुंच में होगा। लाहुल-स्पीति में बिछने जा रहे मोबाइल टावरों के इस जाल को लेकर सरकार ने एक नई योजना पर भी काम शुरू कर दिया है। लाहुल-स्पीति के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात जवानों के लिए भी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रदान करवाने की योजना पर काम किया जा रहा है। लाहुल-स्पीति के विधायक एवं आईटी मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय का कहना है कि लाहुल-स्पीति में आज भी मोबाइल के नेटवर्क की दिक्कतें रहती हैं। उनका कहना है कि स्पीति में तो लैंडलाइन फोन तक नहीं सही ढंग से काम करते। ऐसे में सरकार लाहुल-स्पीति में बेहतर मोबाइल नेटवर्क प्रदान करवाने के लिए 77 नए मोबाइल टावर लगाने जा रही है।  उन्होंने बताया कि लाहुल-स्पीति में कहां-कहां उक्त टावर लगने हैं, इसका सर्वे किया जा रहा है। सर्वे पूरा होते ही जल्द काम शुरू किया जाएगा। बहरहाल लाहुल-स्पीति में जल्द ही मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत लोगों को नहीं सताएगी।

काजा में नाम का ही इंटरनेट

स्पीति घाटी का मुख्यालय काजा, जहां सरकारी विभागों के सभी कार्यालय मौजूद हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में ही इंटरनेट सुविधा नाम की ही दी गई है। मोबाइल नेटवर्क का कोई भरोसा नहीं। कभी भी सिग्नल आता और जाता है। ऐसे में इंटरनेट के इस्तमाल के लिए यहां लोगों को रामपुर का रुख करना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App