लेट फीस के साथ दाखिले को आज आखिरी दिन

By: Jul 20th, 2018 12:01 am

मंडी – प्रदेश उच्चतर शिक्षा विभाग जमा एक व जमा दो कक्षाओं में दाखिला न लेने वाने बच्चों के लिए दाखिला लेने का एक और मौका दिया है। स्कूल मुखिया 20 जुलाई तक लेट फीस लेकर बच्चों को जमा एक व दो दाखिला दे सकेंगे।  विभाग बच्चों व अभिभावकों की मांग पर गुरुवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में अब तक जमा एक व जमा दो कक्षा में दाखिला लेने के वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए दाखिला लेने का एक और मौका दे दिया है।  विभागीय आदेशों के मुताबिक 20 जुलाई तक स्कूल मुखियाओं को विद्यार्थियों को लेट फीस लेकर दाखिला देना होगा। आदेशों में साफ  कहा गया है कि भविष्य में किसी प्रकार का तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। इस बारे में प्रदेश के समस्त उपशिक्षा निदेशक उच्चतर व स्कूलों के मुखियाओं को आदेश जारी किए गए हैं। उधर, प्रदेश उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि विभाग द्वारा आदेशों के अनुसार जमा एक व दो कक्षा में विद्यार्थी दस रूपए लेट फीस देकर 20 जुलाई तक स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App