लोअर बसाल में झुलसी महिला  

By: Jul 4th, 2018 12:05 am

 ऊना —ऊना थाना के अंतर्गत पड़ते गांव लोअर बसाल में एक विवाहिता के अचानक झुलस गई है। पीडि़ता को गंभीर हालत के चलते क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार पीडि़ता 60 प्रतिशत तक झुलस चुकी है। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए चंडीगढ़ में उपचाराधीन महिला के बयान कलमबद्ध करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 28 वर्षीय सुमन पत्नी पवन निवासी लोअर बसाल रसोइघर में खाना बना रही थी और अचानक ही आग लगने पर रसोइघर से चिल्लाती हुई बाहर निकली। परिजनों ने आग को बुझाया और उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लाया गया, जहां इसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया। पीडि़ता के दो लड़किया व एक लड़का है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 जहर खाया

ऊना- थाना सदर ऊना के तहत जहरीला पदार्थ निगलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन कुमार (57) पुत्र रोशन लाल निवासी देहलां के रूप में हुई है। पवन कुमार ने करीब पांच दिन पहले गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जिसे गंभीर हालत में परिजन ऊना अस्पताल लाए थे, जहां से इसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। मंगलवार को इसने पीजीआई में उपचार के दोरान दम तोड़ दिया। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App