लोक सेवा आयोग ने घोषित किए परिणाम

By: Jul 20th, 2018 12:01 am

शिमला — राज्य लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत कालेज कैडर में सहायक प्राध्यापक हिंदी व वाणिज्य विषय, तकनीकी शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विषय, जिला जनसंपर्क अधिकारी सूचना एवं जनंसंपर्क विभाग, होमगार्ड्स व सिविल डिफेंस में कमांडेंड/जूनियर स्टाफ आफिसर, प्रबंधक (आईटी) सूचना एवं प्रबंधक विभाग के लिए आयोजित साक्षात्कार का रिजल्ट घोषित किया है। इन पदों के लिए आयोग ने दो से 12 जुलाई तक साक्षात्कार लिए थे। उच्च शिक्षा विभाग के तहत कालेज कैडर में सहायक प्राध्यापक हिंदी विषय के पदों के लिए 24 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है। इनमें रोलनंबर 710488, 710920, 710402, 710093, 710155, 710950, 710416, 710798, 710915, 710538, 710758, 710995, 710914, 711003, 710399, 710163, 710090, 710343, 710277, 710335, 710938, 710175, 710832, 710667 शामिल हैं।

कालेज कैडर में सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विषय के लिए 56 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें रोल नंबर 312478, 312238, 312369, 312290, 312359, 312689, 312377, 312420, 312613, 312198, 312492, 312174, 312261, 312731, 312165, 312446, 312086, 312630, 312178, 312176, 312501, 312381, 312312, 312773, 312652, 312567, 312062, 312606, 312268, 312317, 312444, 312624, 312056, 312441, 312517, 312545, 312379, 312531, 312047, 312765, 312586, 312561, 312437, 312577, 312575, 312246, 312330, 312760, 312154, 312370, 312172, 312558, 312083, 312275, 312332, 312130 शामिल हैं। वहीं तकनीकी शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विषय के पदों के लिए एक उम्मीदवार को चयनित किया गया है, जिनमें रोलनंबर 115341 शामिल है। वहीं जिला जनसंपर्क अधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लिए दो उम्मीदवारों का चयन किया गया है, इनमें रोलनंबर 220057, 220109 शामिल हैं। होमगार्ड्स एवं सिविल डिफेंस में कमांडेंड/जूनियर स्टाफ आफिसर के पदों के लिए तीन उम्मीदवारों का चयन किया गया, जिनमें रोलनंबर 01, 05, 02 शामिल हैं। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में प्रबंधक (आईटी) के पदों के लिए दो उम्मीदवारों को चयनित किया गया है, इनमें रोलनंबर 01, 02 शामिल हैं। राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव एचएस चौधरी ने कहा है कि इन परीक्षाओं का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया है।

शिमला में 21 को मिलेगा रोजगार

शिमला — श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्त्वावधान में 21 जुलाई 10 बजे से एकदिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में  किया जा रहा है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के यंग प्रोफेशनल अधिकारी विशाल शर्मा ने बताया कि बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेगमेंट में कंपनी टेक महिंद्रा अपने चंडीगढ़ आफिस के लिए कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पद के लिए इस प्लेसमेंट ड्राइव द्वारा हिमाचली युवाओं का चयन करेगी। टेक महिंद्रा में 100 से अधिक कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पद भरने के लिए यह चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इस चयन प्रक्रिया में बीए, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीफार्मा, बीटेक या अन्य कोई भी ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट भाग ले सकते हैं। आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित युवाओं को 14000 से 20000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App