वाह! वापस मिली ठगी की रकम  

By: Jul 14th, 2018 12:05 am

गगरेट —खुद को बैंक अफसर बताकर बैंक उपभोक्ताओं से ठगी करने के तो आपने कई किस्से सुनेंगे होंगे लेकिन ठगी के शिकार व्यक्ति को उसके गया हुआ धन फिर से वापिस मिल जाए शायद आपने ये कम ही सुना होगा। आनलाइन ठगी का शिकार हुए गगरेट कस्बे के एक व्यक्ति को उसकी 32791 रुपये की राशि वापस मिल गई है। इसके लिए हिमाचल पुलिस का साइबर क्राइम सैल इसका सूत्रधार बना है। गगरेट में एसआर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करने वाले सीता राम को 11 अप्रैल वर्ष 2018 को एक अज्ञात न बर से फोन काल आई और फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया। उसने सीता राम को विश्वास में लेकर उसकी उसके बैंक अकाउंट संबंधी गोपनीय जानकारियां हासिल की और 32791 रुपए का उसे चूना लगा दिया। जब सीता राम को बैंक की ओर से पैसे विदड्राल हो जाने का संदेश आया तो उसके होश उड़ गए। उसने स्थानीय पुलिस थाना में भी संपर्क किया लेकिन उसे कोई सहयोग नहीं मिला। फिर उसने इसकी आनलाइन शिकायत हिमाचल पुलिस के साइबर क्राइम सैल शिमला में की। इस पर साइबर क्राइम सैल के डीएसपी नरवीर सिंह राठौर अपनी टीम के साथ हरकत में आ गए। साइबर क्राइम सैल ने अपनी जांच में पाया कि ठगी करने वाले व्यक्ति ने उस राशि का सोना खरीद लिया था। पेमेंट किस गेटवे से की गई इसका भी सैल ने पता लगाया और आरबीआई से संपर्क कर पेमेंट फ्रीज करवा दी और इस मामले में क्या हो रहा है इसकी बार-बार अपडेट ई-मेल के माध्यम से सीता राम को देते रहे। गत दिनों जब सीता राम को उसके बैंक की ओर से मोबाइल पर संदेश आया तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। संदेश में बताया गया था कि उनके खाते में 32791 रुपए की राशि आ गई है। सीता राम ने बताया कि जब लोगों की बातें सुनता था कि ये पैसे वापस नहीं मिलते तो वह अपने मन को समझा चुका था कि इस ठगी के पैसे अब उसे मिलने वाले नहीं लेकिन अब जब उसके खून-पसीने की कमाई उसे वापस मिल गई है तो सीता राम की खुशी का ठिकाना  नहीं है। सीता राम ने इसके लिए साइबर क्राइम सैल का आभार व्यक्त किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App