शरारती तत्त्वों ने तोड़ डाली स्कूल की चारदीवारी

By: Jul 10th, 2018 12:10 am

बरठीं —राजकीय प्राथमिक पाठशाला घंडीर में नई चारदीवारी का निर्माण होना तो दूर की बात है, लेकिन जो दीवार है उसकी मरम्मत भी स्कूल प्रशासन व प्रबंधन द्वारा नहीं की जा रही है। बीते दो-तीन महीनों से शरारती तत्त्वों द्वारा स्कूल की चारदीवारी धीरे-धीरे करके गिराई जा रही है, परंतु न तो एसएमसी कमेटी और न ही स्कूल प्रशासन इसकी तरफ कोई ध्यान दे रहा है। लिहाजा अब तो जो चारदीवारी गिरी थी, उसकी ईंटें भी अब गायब होने लगी हैं। अगर यही हाल रहा तो जो थोड़ी बहुत दीवार बची है, वह भी शरारती तत्त्वों द्वारा गिरा दी जाएगी और इसकी ईंटें भी गायब हो जाएंगी। स्थानीय निवासी राज, अश्वनी, सूरम सिंह, जोगिंद्र, अमरनाथ व सुरजीत ठाकुर आदि ने बताया कि बीते दो-तीन महीनों में शरारती तत्त्वों द्वारा स्कूल की दीवार तोड़ी जा रही है। अगर शीघ्र ही दीवार की मरम्मत नहीं की गई तो यहां पर एक भी ईंट नहीं बचेगी और आवारा पशु स्कूल में डेरा डाल लेंगे, जिससे  स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उधर, स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान सुषमा देवी ने बताया कि जैसे ही कोई बजट का प्रावधान होता है, चारदीवारी की मरम्मत करवा दी जाएगी। अगर चारदीवारी को कोई तोड़ता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App