शरीफ के कदम रखने से पहले धमाके, 78 की मौत

By: Jul 14th, 2018 12:03 am

कराची— पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम के स्वदेश लौटने से ठीक पहले देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान में एक ही दिन में दो चुनावी सभाओं में बड़े धमाके हुए हैं। इन धमाकों में 78 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 182 लोग घायल हो गए हैं। एक धमाका बलूचिस्तान के मस्तुंग में आवामी पार्टी की चुनावी रैली में हुआ। इसमें बलूचिस्तान आवामी पार्टी (बीएपी) प्रमुख सिराज रायसानी समेत 74 लोगों की मौत हो गई। 150 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सिराज बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाब असलम रायसानी के भाई थे। इसके अलावा मस्तुंग जिला से चुनाव लड़ रहे थे। घायलों को क्वेटा स्थित अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एक धमाका शुक्रवार को ही खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम खान दुर्रानी के काफिले के पास बन्नू क्षेत्र में हुआ, जिसमें चार लोग मारे गए और करीब 32 अन्य घायल हो गए। इस धमाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के मौलाना फजल समूह के नेता दुर्रानी बाल-बाल बच गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App