शिक्षक बनने के लिए 3500 छात्र देंगे टेस्ट

By: Jul 23rd, 2018 12:01 am

शिमला  – प्रदेश विश्वविद्यालय सत्र 2018-20 के लिए बीएड कोर्स में प्रदेश के छात्रों को दाखिला देने के लिए प्रवेश परीक्षा 24 जुलाई को करवाएगा। इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्र स्थापित करने के साथ ही सेंटर सुपरिंटेंडेंट की तैनाती भी परीक्षा केंद्रों में कर दी है। बता दें कि इस सत्र में बीएड के लिए साढे़ तीन हजार अभ्यर्थियों ने आवदेन किया है। आवेदनों की यह संख्या बीते वर्ष से अधिक है। बीते वर्ष इस कोर्स के लिए अढ़ाई हजार के करीब ही आवेदन प्राप्त हुए थे। इस बार बीएड के लिए आवेदन तो विश्वविद्यालय प्रशासन को अधिक मिल गए हैं, पर सीटें इस बार बीएड कोर्स के लिए  घट गई हैं। कालेजों ने अपने यूनिट घटाएं हैं, जिस वजह से सीटों का आंकड़ा इस बार मात्र 6500 तक ही सिमट कर रह जाएगा।  विवि की ओर से दो सरकारी सहित 73 बीएड कालेजों के लिए तय सीटें भरने के लिए प्रवेश परीक्षा करवाई जा रही है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्रों को डाउनलोड कर सकते हैं। विवि की ओर से अभी तक बीएड कोर्स का काउंसिलिंग शेड्यूल तैयार नहीं किया गया है। प्रवेश परीक्षा होने के बाद एचपीयू प्रशासन और शिक्षा विभाग मिल कर काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल तैयार करेंगे। अगस्त के पहले सप्ताह में विश्वविद्यालय प्रशासन बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर इसकी मैरिट तैयार कर सभी बीएड कालेजों की तय सीटों के लिए काउंसिलिंग करवाएगा।

यहां होगी परीक्षा

एचपीयू की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा-2018 के लिए एचपीयू अंबेडकर भवन, फैकल्टी ऑफ लॉ, गांधी भवन एचपीयू, साइंस ब्लॉक एचपीयू, गवर्नमेंट कालेज दौलतपुर, बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, रिजनल सेंटर धर्मशाला, हमीरपुर, गौतम कालेज हमीरपुर, डीएवी कालेज कांगड़ा, रामेश्वरी टीचर ट्रेनिंग कालेज साराबाई, मंडी, करिश्मा कालेज मंडी, नाहन, रामपुर, केएलबी डीएवी कालेज पालमपुर, रामपुर-बुशहर, आरकेएमवी, एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर व गवर्नमेंट कालेज ऊना सेंटर बनाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App