श्रमिक कल्याण बोर्ड को नहीं मिला सरदार

By: Jul 15th, 2018 12:05 am

बिलासपुर – बिलासपुर के होटल सागरव्यू में आयोजित इंटक के जिला स्तरीय सम्मेलन में एक मांगपत्र तैयार किया गया है। अब इस मांगपत्र पर ऊना में 22 जुलाई को होने वाली 99वीं राज्य स्तरीय बैठक में चर्चा की जाएगी। सभी जिलों की मांगों के आधार पर एक मांगपत्र तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा। यह बात इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बावा हरदीप सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि सरकार को बने सात महीने होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक श्रमिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति नहीं की जा सकी है, जिस कारण मजदूरों को नुकसान हो रहा है, जबकि पूर्व कांगे्रस सरकार के समय दो महीने बाद ही यह प्रक्रिया पूरी करके बाकायदा  बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग कर मजदूरों के हित में कई अहम निर्णय लिए गए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जल्द से जल्द चेयरमैन नियुक्त किया जाए, ताकि मजदूरों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार के समय चेयरमैन रहते हुए उन्होंने विभिन्न योजनाएं जैसे साइकिल, वाशिंग मशीन, मेडिकल व मैरिज और एजुकेशन क्लेम आदि श्रमिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से शुरू करवाई थी लेकिन इस सरकार के समय यह ठंडी पड़ गई हैं। उन्होंने बताया कि धूमल सरकार के समय श्रमिक बोर्ड के पास 11 से 20 लाख तक बजट रहता था, जबकि वीरभद्र सरकार के समय यह 90 करोड़ तक पहुंच गया। पांच साल में ही सवा लाख से ज्यादा श्रमिकों को बोर्ड से संबद्ध किया गया। बावा हरदीप सिंह ने कहा कि पहले सौ दिन का काम मनरेगा में मिलता था, लेकिन जयराम सरकार ने इसे बढ़ाकर 120 दिन किया है, जिसके लिए वह सरकार की सराहना करते हैं, जो भी सरकार अच्छा कार्य करेगी उसे सराहेंगे जरूर, लेकिन जहां मजदूरों के हितों पर कुठाराघात होगा तो विरोध करने से पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति किसी भी ट्रेड यूनियन का मेंबर तक नहीं उसे पार्टी अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने तथाकथित अध्यक्ष बना दिया, जबकि असल में वह (बावा हरदीप सिंह) इंटक अध्यक्ष हैं। सुक्खू को कोई अधिकार नहीं कि वे इंटक में दखल कर किसी को भी उठाकर अध्यक्ष बनाएं। उन्हें 20 अगस्त 2017 को बिलासपुर में आयोजित राज्यस्तरीय मीटिंग में हुए चुनाव के तहत अध्यक्ष चुना गया था, जिसके तहत उनका कार्यकाल 2020 तक है। इंटक का अपना संविधान है और इसके तहत ही चुनावी के माध्यम से अध्यक्ष की नियुक्ति होती है, लेकिन सुक्खू तानाशाह बने बैठे हैं और कांग्रेस का बेड़ा गर्क कर रहे हैं, जब वह एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे तब भी भट्ठा बिठाया था और अब जब वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो कांग्रेस का भट्ठा बिठाने में कोई कसर शेष नहीं छोड़ रहे। इस मौके पर इंटक के जिलाध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर, जगीर सिंह और प्रेम लाल भाटिया मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App