श्रुति के लिए बाजार बंद

By: Jul 9th, 2018 12:15 am

चूड़धार के जंगल में मासूम की तलाश को पहुंचे 700 लोग

नाहन— चूड़धार के घने जंगलों में दो जुलाई को लापता हुई श्रुति को ढूंढने के लिए अब लोगों का कारवां और बड़ा हो गया है। पुलिस का डॉग स्क्वायड व ड्रोन कैमरे से भी जब श्रुति का कोई सुराग नहीं लगा, तो क्षेत्र के लोगों ने लापता मासूम को ढूंढने के लिए एक अभियान छेड़ दिया है। रविवार को नौहराधार, हरिपुरधार, चाड़ना, अंधेरी, चौरास, मानल, राजगढ़, गिरि पुल, कुपवी, सराहां व चौपाल आदि क्षेत्रों से करीब 600 से 700 लोगों का कारवां चूड़धार के जंगलों में चल पड़ा है। कारवां में शामिल लोग अब चूड़धार की तलहटी से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक श्रुति की चप्पे-चप्पे में तलाश कर रहे हैं। रविवार को लोगों ने चूड़धार के जंगलों में विकट गुफाओं एवं कंदराओं में भी टॉर्च की मदद से सर्च अभियान छेड़ा। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को कोई भी कामयाबी हाथ नहीं लगी। रविवार को नौहराधार में पूरी मार्केट बंद कर तमाम दुकानदार व व्यापारी चूड़धार के जंगलों में श्रुति को ढूंढने में लगे। नौहराधार व्यापार मंडल के प्रधान जोगेंद्र सिंह स्वयं इस कारवां की अगवाई कर रहे हैं। सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है कि जब पुलिस व स्थानीय लोग श्रुति को ढूंढने में नाकाम हैं, तो सरकार सेना की मदद क्यों नहीं लेती। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि कहीं छह वर्ष की श्रुति वन्य प्राणियों का शिकार तो नहीं बन गई। उधर, डीएसपी अनिल धोलटा ने बताया कि चूड़धार के जंगलों में पुलिस के करीब 40 से अधिक जवान लापता बेटी की तलाश में लगे हैं। रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने भी चूड़धार के जंगलों में श्रुति को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App