सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत

By: Jul 18th, 2018 12:02 am

दादरी-दिल्ली रोड पर हुआ हादसा, नील-गाय को बचाने के चक्कर में बिगड़ा संतुलन

भिवानी— हरियाणा में भिवानी जिले में दादरी-दिल्ली रोड पर मोरवाला गांव के समीप तेज रफ्तार से कार का संतुलन बिगड़ने से मां-बेटे की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के सदस्य गुरुग्राम से मातमपुर्सी में शामिल होने दादरी आ रहे थे। दादरी-दिल्ली मुख्य मार्ग पर गांव  मोरवाला के समीप अचानक रोड पर एक नील गाय को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती करवाया। लोगों ने इस हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी। जब तक उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया तब अस्पताल के चिकित्सकों ने पूनम (28) तथा उसके बेटे विनय को मृत घोषित कर दिया । इस हादसे से  महिला के पति बलजीत तथा पांच वर्षीय बेटी शिवांसी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल  में ईलाज चल रहा है। कहा जा रहा है कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। पुलिस जांच अधिकारी शेखर कुमार ने बताया कि शवों का दादरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

सोनीपत में चेन लूटकर दुकानदार की हत्या

सोनीपत—हरियाणा के सोनीपत में अज्ञात लुटेरों ने चेन, अंगूठी छीनने के प्रयासों का विरोध करने पर एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रोहतक रोड पर स्थित बैंयापुर गांव में किराना दुकान मालिक राजेश अपनी दुकान के बाहर बारिश  में भीगकर लुत्फ उठा रहे थे कि अचानक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश वहां आए और उन्होंने राजेश की चेन झपट ली। बदमाशों ने राजेश की अंगूठी भी छीनने की कोशिश की और जब राजेश ने विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी और भाग गए। गंभीर रूप से घायल राजेश को निकट के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App