समर कैंप में ट्रैफिक की जानकारी

By: Jul 1st, 2018 12:02 am

पुराना हमीदा में पांच दिवसीय शिविर में बांटा बच्चों को ज्ञान

यमुनानगर— जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा पुराना हमीदा एवं आसपास के क्षेत्र के बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा देने हेतु पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन स्थानीय स्वयंसेवी संस्था विनोद राजन सेवाश्रम, पुराना हमीदा के तत्त्वाधान में आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ावा देने हेतु समर कैंपों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि समर कैंप एक ऐसा माध्यम जिससे बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा निखरकर सामने आती है। इसी कड़ी के तहत पुराना हमीदा में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप के समापन दिवस अवसर पर उपस्थित बच्चों का चयन कर भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को कार्यवाहक सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. विजय दहिया ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा यमुनानगर के आसपास के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें से यह पांच दिवसीय समर कैंप पुराना हमीदा के क्षेत्र में आयोजित किया गया। इस कैंप में बच्चों ने आत्मरक्षा, रंगोली, मेहंदी, गीत व डांस, चित्रकला, ट्रैफिक नियमों कें बारे में जानकारी दी गई। वहीं इस समर कैंप में नेत्र रोग सहायक डा. इंदू कपूर द्वारा बच्चों की नेत्र जांच भी की गई। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना, जिला कल्याण परिषद के लेखाकार राम अवतार सैणी व विनोद राजन सेवाश्रम के संचालक अशोक राजन कपूर, समाजसेवी धनश्याम अग्रवाल, विक्रम कपूर, डा. अजीत सैणी, फतेह, प्रिंस, चमन लाल का बोज, मारिया, पूजा, मोनिका, भूमि आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App