समाजसेवा के साथ युवाओं का निखर रहा व्यक्तिव 

By: Jul 20th, 2018 12:10 am

ऊना —युवा वर्ग अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों मेें लगाकर समाज हित में कार्य करें। यह आह्वान एलजेएन हिमोत्कर्ष गर्ल्ज कालेज कोटला खुर्द के रोट्रेक्ट क्लब के पद स्थापना समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में रोटरी जिला 3070 के 2019-20 वर्ष के लिए निर्वाचित जिला गवर्नर रोटेरियन सुनील नागपाल ने कही। उन्होंने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब विश्वभर में युवाओं को समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए एक उपयुक्त मंच प्रदान कर रहा है। इसके माध्यम से युवा वर्ग न केवल समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है, जबकि युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में भी यह मंच उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिवेश में युवा वर्ग के समक्ष अनेक चुनौतियां है। नशे की चपेट में आज का युवा वर्ग आ रहा है। नशे से युवाओं को विमुख करके उन्हें सही दिशा में मोड़ना एक चुनौती बनी हुई है। उन्होंने रोट्रेक्ट क्लब के पदाधिकारियों को आह्वान किया कि नशे के दुष्प्रभावों के प्रति समाज में चेतना लाने के लिए कार्य करें। उन्होंने पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी रोट्रेक्ट सदस्यों को अपनी भूमिका अदा करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों में भी रोट्रेक्ट सदस्य अपनी सक्रिय भूमिका निभाए। कार्यक्रम को सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल जेएस धालीवाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने रोट्रेक्ट क्लब की नई टीम को शुभकामनाएं भी दी। वहीं, हिमोत्कर्ष कालेज में छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं पर हर्ष जताया। उन्होंने कालेज प्रबंधन को जर्मनी में रह रही अपनी बेटी के सहयोग से एकत्रित 97600 रुपए की राशि भी भेंट की। कार्यक्रम में रोट्रेक्ट क्लब की नव निर्वाचित प्रधान काजल कुमारी व सचिव शिवानी सुद ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रोटेरियन मनोज कंवर, रोटरी क्लब ऊना के प्रधान रविंद्र शर्मा, सचिव सुरेंद्र ठाकुर, हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष कंवर हरि सिंह, हिमोत्कर्ष कालेज प्रबध्ांन समिति अध्यक्ष यशपाल सिंह ठाकुर, संगठन सचिव अशोक ऐरी, कालेज प्राचार्य डा. एसके चावला, अधीक्षक रविंद्र डोगरा, रोट्रेक्ट क्लब प्रभारी प्रो. हरप्रीत कौर व अन्य लोग भी उपस्थित थे। वहीं, रोटेरियन सुनील नागपाल ने रोटे्रक्ट क्लब हिमोत्कर्ष गर्ल्ज कालेज की प्रधान काजल कुमारी व टीम को पद स्थापित किया। उन्होंने क्लब की सचिव शिवानी सूद, उपप्रधान आशा  देवी, संयुक्त सचिव अदिति शर्मा,कोषाध्यक्ष चरणप्रीत, सार्जेंट एट आर्म दीपिका भटटी को भी क्लब की पिन लगाकर सम्मानित किया। जबकि क्लब की अन्य सदस्यों ज्योति, सिया, अंकिता, अर्चना, अंशिका, प्रिया ठाकुर, श्वेता, शिवानी, आरती, राधा, कृष्णा, ज्योति शर्मा, ममता ठाकुर, पूजा, रुचि, साक्षी, चंचल, नेहा, कविता, हीना, काजल, दीपिका व रमन को भी क्लब सदस्य के रुप में  एनरोल किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App