समेला में फूंक डालीं तीन बाइक

By: Jul 8th, 2018 12:05 am

 कांगड़ा —निकटवर्ती समेला गांव में सड़क किनारे आधी रात को असामाजिक तत्त्वों ने तीन मोटरसाइकिल फूंक दिए। मोटरसाइकिल में भड़की आग से टेंट हाउस तथा किराने की दुकान को भी नुकसान पहुंचा है। इस वारदात से असामाजिक तत्त्वों ने लाखों की चपत लगा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समेला में महिंद्र सिंह की दुकानों के आगे बने बरामदे में पड़ोसियों ने मोटरसाइकिल पार्क किए हुए थे। सुबह जब देखा तो तीनों मोटरसाइकिल बुरी तरह जले हुए थे। घटनास्थल पर जले हुए मोटरसाइकिल एचपी 40 सी 2236 उत्तम चंद पुत्र विधि चंद तथा एचपी 40 डी 2339 सुरेश कुमार पुत्र भगवान दास निवासी समैला के थे, जबकि तीसरा मोटरसाइकिल एचपी 39 सी 7998 प्रवीण कुमार पुत्र बूटा राम निवासी रेहलू, शाहपुर का था। बरामदे में पार्क इन मोटरसाइकिल को आगे लगाने वालों का सुराग नहीं लग पाया है। वहीं मोटरसाइकिल में भड़की आग से साथ लगते टैंट हाउस और किराने की दुकान का सामान भी जल गया है। इस वारदात के बाद समेला के लोगों में डर का माहौल है। कांगड़ा पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की। थाना प्रभारी कुलदीप राज शर्मा ने बताया कि मामले की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक  उनकी तरफ से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App