सरकार के प्रयासों से बिजनेस की तरक्की

By: Jul 14th, 2018 12:02 am

ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ पर बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

चंडीगढ़— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार और उद्योगपतियों के संयुक्त प्रयासों से ही हरियाणा ‘ईज़ ऑफ डुइंग बिजनेस’ में टॉप अचीवर्स में शामिल हो सका है। खट्टर ने यह जानकारी पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के अध्यक्ष अनिल खेतान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों को कई तरह की सुविधाएं और प्रोत्साहन मुहैया करा रही है। ‘स्टेट््स कॉन्कलेव-2018’ को लेकर उन्होंने कहा कि यह आयोजन उन निवेशकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा, जिन्होंने राज्य सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर राज्य में पूंजी निवेश में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान इस विषय पर चर्चा होगी कि ‘इज़ ऑफ डुइंग’ के क्षेत्र में राज्य को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए ताकि यह देश में नंबर एक पर पहुंच सके। इस दौरान हरियाणा वाणिज्य मंडल के चेयरमैन मोहिंदर गुप्ता ने मंडल द्वारा फरवरी 2019 में गुरुग्राम में प्रस्तावित हरियाणा इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (हाईटैक्स) पर भी चर्चा की। इस अवसर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह, निदेशक अशोक सांगवान के अलावा पीएचडीसीसीआई की हरियाणा कमेटी के को-चेयरमैन प्रणव गुप्ता, प्रधान निदेशक डा. रणजीत मेहता समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

रैंक गिरने पर जताई असहमति

चंडीगढ़—पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह शर्मनाक है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह के कार्यकाल में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के मामले में पंजाब पहले नंबर से गिरकर 20वें नंबर पर पहुंच गया है। अपने जारी बयान में बादल ने कहा कि विश्व बैंक की हालिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है, जबकि 2015 में यह व्यावसाय स्थापित करने तथा 2016 में एकल खिड़की सुधार के मामले में यह पहले नंबर पर था। शिअद अध्यक्ष ने कहा, ॑जाहिर है कि पिछली शिअद-भारतीय जनता पार्टी सरकार के समय 2013 में नई औद्योगिक नीति लाने के कारण पंजाब पहले नंबर पर आया था और कैप्टन अमरेंद्र के डेढ़ साल के शासन में प्रदेश पिछड़ता गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App