सहयोग न करने पर नपेंगे अधिकारी

By: Jul 26th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर —उपायुक्त विवेक भाटिया ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनमंच कार्यक्रम में सहयोग न देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि उनके विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जनमंच कार्यक्रम से पूर्व निरीक्षण करना सुनिश्चित बनाएं ताकि जनमंच कार्यक्त्रम के दौरान लोगों द्वारा उठाई गई समस्याओं का सरलता से निवारण संभव हो सके। उन्होंने बुधवार को कहा कि समस्त अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली लोगों की समस्याओं और उनसे प्राप्त विभिन्न आवेदन पत्रों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान घर-द्वार पर ही मिल सके। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की आठ पंचायतें जिनमें कोट, हटवाड़, बम्म, पंतेहड़ा, मरहाणा, घण्डालवीं, हंबोट और सलाओं के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ के खेल मैदान में आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने विभाग से संबंधित मामलों के संदर्भ में पूर्ण तथ्यों, डाटा और विभिन्न योजनाओं के संबंध में पूर्ण जानकारी तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि आम जन को मौके पर संबंधित जानकारी मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि अपनी समस्याओं के निवारण के प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाएं और घर-द्वार पर अपनी समस्या का समाधान सुनिश्चित बनाएं।

31 जुलाई तक मांगे प्रार्थना पत्र

डीसी के अनुसार लोग अपनी समस्याआें से संबंधित प्रार्थना पत्र अपने पंचायत सचिव को 31 जुलाई तक दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को मौके पर परामर्श और आवेदन लिखने के लिए अर्जननवीशों (डाक्यूमेंट राइटर) की भी निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App