सात दिन में जवाब दे टीएमसी

By: Jul 25th, 2018 12:15 am

टीएमसी – डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में पीजी की छात्रा के साथ सामने आए सेक्सुअल हृसमेंट के मामले में सरकार की ओर से कड़ा संज्ञान लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में टीएमसी प्रशासन से जवाब-तलब किया है। वहीं, मामला सरकार के ध्यान में आने के बाद मंगलवार को इस टीएमसी की इंटरनल कंप्लेंट कमेटी ने पीजी छात्रा समेत एचओडी और को-गाइड के बयान भी कलमबद्ध किए। टीएमसी में पिछले दिनों टीएमसी के एक विभाग के एचओडी द्वारा छात्रा पर गंदी नजर रखने और उससे छेड़खानी करने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री की ओर से टीएमसी प्रशासन से लिखित में जवाब मांगा गया है। बताते हैं कि इसमें  ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित उस खबर को भी संलग्न किया गया है, जिसमें यह मामला उजागर किया गया था। मामला सरकार के ध्यान में आने के बाद मंगलवार को टीएमसी की इंटरनल कंप्लेंट कमेटी ने एचओडी, पीजी की स्टूडेंट और को-गाइड को बुलाकर सभी के आमने-सामने बयान दर्ज किया। पहले सभी से अकेले पूछताछ की गई, फिर आमने-सामने बिठाकर स्टेटमेंट ली गई। एचओडी ने कमेटी को अपना जवाब फाइल करने के लिए सात दिन की मौहलत मांगी है, जबकि छात्रा ने कमेटी के सामने एचओडी का पूरा काला चिट्ठा खोल कर रख दिया। छात्रा ने पांच जुलाई को एचओडी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन इंटरनल कंप्लेंट कमेटी 24 जुलाई को लोगों की स्टेटमेंट ले रही है, जबकि इस मामले में कालेज के प्रिंसीपल भी शिकायत के बाद सात दिन के भीतर कमेटी से रिपोर्ट मांग चुके हैं। यही नहीं छात्रा ने राज्यपाल को भी इस मामले की शिकायत भेजी थी। एचओडी की हरकतों से परेशान हुई छात्रा ने यहां तक लिखकर दिया है कि वह विभागाध्यक्ष की शक्ल तक देखना नहीं चाहती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App