सिर्फ दो माह…फिर ईको फ्रेंडली मार्केट में घूमिए

By: Jul 26th, 2018 12:05 am

 मनाली —रोहतांग के मढ़ी में बनाई जा रही ईको फ्रेंडली मार्केट सितंबर माह में तैयार हो जाएगी। इस मार्केट का अधिकतर काम पूरा कर लिया गया है। हाल ही में प्रशासन की एक टीम ने यहां का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसका काम सितंबर माह में पूरा हो जाएगा और यह बनकर तैयार हो जाएगी। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल रोहतांग दर्रे के दीदार करने जाने वाले सैलानियों को अब जल्द ही मढ़ी में ईको फ्रेंडली मार्केट की सुविधा मिलेगी। मढ़ी में पर्यावरण प्रेमी मार्केट के बन जाने से न केवल प्रभावित पर्यटन व्यवसायियों को कारोबार मिल जाएगा, बल्कि रोहतांग दर्रे का दीदार करने वाले सैलानियों को भी सुविधा मिल जाएगी। कुछ वर्षों पहले जहां एनजीटी ने दर्रे में पर्यावरण संरक्षण को बनाए रखने के लिए रोहतांग दर्रे के सभी पर्यटन स्थलों और सोलंगनाला से अस्थायी ढाबों को बंद करने के आदेश दिए थे, ऐसे में प्रशासन ने मढ़ी में ईको फ्रेंडली मार्किट बनाने की योजना बनाई थी, जिस का काम अब करीब-करीब पूरा हो चुका है। वहीं जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी का कहना है कि मार्केट का 80 फीसदी पूरा कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App