सिलेंडर से भरा ट्रक रास्ते में गायब

By: Jul 31st, 2018 12:15 am

कालाअंब— औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक उद्योग से एलपीजी सिलेंडर से लोडिड एक ट्रक के रास्ते से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार कृष्णा पैकेजिंग कंपनी के एचआर मैनेजर नरेंद्र गुप्ता ने कालाअंब थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि 16 जुलाई को उनके उद्योग से 1100 एलपीजी सिलेंडर एक ट्रक में लोड करके कानपुर भेजे गए थे, लेकिन 14 दिन बाद भी अभी तक कानपुर में सिलेंडर से भरे ट्रक की डिलीवरी नहीं हो पाई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा बार-बार ट्रक के चालक से संपर्क किया जा रहा है, परंतु ट्रक चालक से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। ट्रक चालक का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। कंपनी के एचआर मैनेजर नरेंद्र गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कंपनी ने 16 जुलाई को दीपांशु गुड्स करियर के मालिक अजय से गाड़ी (यूपी-21बीएन-1644) किराए पर मंगवाई थी, जिसमें 17 लाख रुपए की कीमत के 1100 सिलेंडर कानपुर के लिए भेजे गए थे। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 14 दिन बाद भी ट्रक चालक आजम खान डिलीवरी लेकर नहीं पहुंचा है। शिकायतकर्ता को शक है कि चालक ने ट्रक गायब कर दिया है। कालाअंब थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App