सिलेक्शन के एक दिन बाद टीम से निकाला

By: Jul 25th, 2018 12:07 am

विवाद के बाद अभिषेक दलीप ट्रॉफी से बाहर, अक्षय की एंट्री

नई दिल्ली – डोपिंग के लिए प्रतिबंध झेल रहे पंजाब के विकेटकीपर अभिषेक गुप्ता को दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया रेड टीम में शामिल किए जाने के बाद उठे विवाद के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी गलती को तुरंत ही सुधारते हुए उनकी जगह अक्षय वाडकर को टीम में शामिल कर लिया है। बीसीसीआई ने सोमवार को दलीप ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा की थी, जिसमें इंडिया रेड टीम में अभिषेक को शामिल किया गया था। बीसीसीआई ने अभिषेक को जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के लिए दोषी पाए जाने के बाद जून में प्रतिबंधित कर दिया था। उनका जनवरी से लगाया गया आठ महीने का प्रतिबंध 14 सितंबर को समाप्त होना है। सोमवार को अभिषेक को दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया रेड टीम में शामिल किया गया। दलीप ट्रॉफी मुकाबले 17 अगस्त से आठ सितंबर तक होने हैं। यह बात सामने आने के बाद चयनकर्ताओं ने जल्द ही अभिषेक के स्थान पर अक्षय वाडकर को टीम में शामिल करने की घोषणा कर अपनी गलती को सुधारा। बोर्ड ने देर रात पुनः टीमों की घोषणा की, जिसमें अभिषेक के स्थान पर अक्षय को इंडिया रेड में शामिल करने की आधिकारिक पुष्टि की गई। इंडिया रेड टीम में अभिनव मुकुंद(कप्तान), आर आर संजय, आशुतोष सिंह, बाबा अपराजित, रितिक चटर्जी, बी संदीप, अक्षय वाडकर(विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, मिहिर हिरवानी, परवेज रसूल, आर गुरबानी, अभिमन्यु मिथुन, इशान पोरेल, वाई पृथ्वी राज शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App