सैंज बाजार में लगी आग

By: Jul 30th, 2018 12:10 am

कुल्लू  —जिला कुल्लू के तहत पड़ने वाले सैंज बाजार में आग लगने से दुकानें राख हो गईर्ं। अग्निकांड में लाखों की संपति जलकर स्वाह हो गई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया गया। रविवार सुबह रात खुलते ही सैंज बाजार में दुकान में आग की लपटें उठीं और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार आगजनी की इस घटना में एक दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई है, जबकि तीन दुकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।   सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने घटना स्थल पहुंच कर आग पर काबू पाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किराने की दुकान में आग लगने से एक दुकान जल गई और साथ लगती तीन दुकानों को आंशिक रूप से नुकसान पुहंचा। इस घटना में मकान मालिक तेज राम व किराएदार को करीब आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने आग से हुए नुकसान का आकलन किया, जिसमें मकान मालिक को दो लाख व किरायदार को छह लाख रुपए का नुकसान हुआ है।  एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने बताया कि सैंज में आग से एक दुकान जलकर राख हो गई है और तीन दुकानों को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है और मकान मालिक की बिल्डिंग को भी आग से नुकसान पहुंचा है। इस आग से आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ  से प्रभावितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App