सोलर सिस्टम से तर होंगे खेत

By: Jul 23rd, 2018 12:01 am

सरकार का कंपनी से करार, इच्छुक किसानों से मांगे आवेदन

बिलासपुर – हिमाचल प्रदेश में अब किसान सोलर वाटर वेस्ड इरिगेशन सिस्टम के जरिए पानी लिफ्ट कर खेतों की सिंचाई कर कृषि-बागबानी करेंगे। इससे जहां बिजली पर आने वाले भारी भरकम खर्च से निजात मिलेगी तो वहीं, खेतीबाड़ी कर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ भी होगी। कृषि विभाग की केंद्रीय प्रायोजित स्कीम सोलर वाटर वेसड लिफ्ट  इरिगेशन सिस्टम के तहत सोलर प्रणाली से खेतों की सिंचाई के लिए सरकार 80 परसेंट सब्सिडी मुहैया करवाएगी। इस बाबत कृषि विभाग ने बाकायदा इच्छुक किसानों से स्कीम का लाभ उठाने के लिए आवेदन भी मांगे हैं। वर्ष 2022 तक मोदी सरकार के देश और प्रदेश में कृषि एवं बागबानी क्षेत्र में किसानों की आय डबल करने के संकल्प को पूरा करने में जयराम सरकार भी कृतसंकल्प है। प्रदेश के कृषि, जनजातीय विकास और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री डा. रामलाल मारकंडा ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा यह स्कीम हिमाचल को अगले पांच साल के लिए मंजूर की गई है। स्कीम के सफल क्रियान्वयन को लेकर बाकायदा एक कंपनी के साथ करार भी किया है। कंपनी ही विभाग द्वारा स्वीकृत किए गए आवेदनों के आधार पर किसानों के घरद्वार पर पहुंचकर उनके खेतों को सिंचाई सुविधा से जोड़ने के लिए सारा सोलर लिफ्टिकेशन सिस्टम स्थापित करेगी। जहां जहां से विभाग के पास आवेदन आएंगे वहां कंपनी के प्रतिनिधि पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी स्कीम के तहत शिमला के जुब्बलहट्टी, बिलासपुर, हमीरपुर सहित कुछ चुनिंदा जगहों पर काम भी शुरू हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App