स्कूली खेलों का कैलेंडर जारी 

By: Jul 14th, 2018 12:05 am

संतोषगढ़ —शिक्षा विभाग ऊना की डीएसएसए की कमेटी ने वर्ष 2018-19 का स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दिया है। जानकारी देते हुए जिला सेकेंडरी एडीपीओ अनिल शर्मा ने बताया कि 18 से 21 अगस्त तक जोनल स्तर की अंडर-19 पुरुष वर्ग की अंब, चिंतपुर्णी जोन की खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूरी में होंगी। बंगाणा, कुटलैहड़ जोन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बौल में, हरोली जोन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगड़ में, गग्रेट जोन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोंदपुर बनेहड़ा तथा ऊना जोन की वीरेंद्र गौतम मैमोरियल राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संतोषगढ़ में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन खेलों में वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन एंव रेस्लिंग आदि शामिल है। महिला वर्ग खिलाडि़यों की जोनल स्तर की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिताएं 13 से 16 अगस्त तक होगीं। इसमें अंब व गग्रेट जोन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मवांकोहलां में, बंगाणा जोन लेवल की खेलें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बदोली में, हरोली व ऊना जोन स्तर की माऊंट एवरेस्ट पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठार कलां में होगी। जिला स्तर की पहले फेज की पुरुष वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं 28 अगस्त से 31 अगस्त तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसदेहड़ा में होगी। इसमें बैडमिंटन, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, रेस्लिंग व योग शामिल है। जबकि द्वितीय फेज की पुरुष वर्ग की ही प्रतियोगिताएं तीन से छह सिंतबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोह में आयोजित की जाएगी। इसमें फुटबाल, हैंडबाल, बास्केटबाल, बॉक्सिंग, जूडो, टेबल टेनिस व हाकी आदि शामिल है। वहीं, महिला वर्ग खिलाडि़यों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 23 अगस्त से 26 अगस्त तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंदली में आयोजित की जाएगी। जबकि बास्केटवाल, हैंडबाल, टेबल टेनिस, हाकी, जूडो, योग आदि खेलें भी जिला स्तर पर ही मंदली में ही 23 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित होगी। वहीं जिला स्तरीय महिला व पुरुष वर्ग की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मरवाड़ी में पहली सिंतबर को होगी, जिसमें सभी पुरुष व महिला वर्ग के खिलाडि़यों का मरवाड़ी स्कूल में नौ बजे पहुंचना अनिवार्य है। जिला स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिताएं पुरुष एंव महिला वर्ग की नौ अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक राजकीय वरिष्ठ बाल माध्यमिक विद्यालय ऊना में होंगी, जबकि कल्चरल प्रतियोगिताएं पुरुष एंव महिला वर्ग की 29 से 31 अक्तूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेहरियां में होगी। जिला ऊना के खिलाडि़यों (पुरुष वर्ग) की माइनर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताए 17 से 20 सिंतबर तक जिला बिलासपुर के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर एंव मेजर गेम्स चार से सात अक्तूबर तक जिला मंडी के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंदरनगर में होगी। जबकि खिलाडि़यों (महिला वर्ग) की माइनर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताए 25 से 28 सिंतबर तक जिला सोलन के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार एंव मेजर प्रतियोगिताए 16 से 18 अक्तूबर तक कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत में होगी। राज्य स्तरीय पुरुष एंव महिला वर्ग की एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं जिला हमीरपुर के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर में 23 से 25 अक्तूबर तक होगी। जबकि राज्य स्तरीय कल्चर मीट जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डैहर में पहली से पांच नवंबर तक आयोजित होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App