स्टाल सजाने में ही बीत गया संडे

By: Jul 30th, 2018 12:09 am

 चंबा —अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में कारोबार के लिए बाहरी राज्यों से व्यापारियों के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया है। रविवार को स्टाल खरीदने के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानदारी सजानी आरंभ कर दी है, हालांकि मेला अवधि को सीमित करने के हाईकोर्ट के आदेशों के चलते व्यापारियों की आवाजाही कुछ हद तक प्रभावित हुई है।  मिंजर मेले में कारोबार के लिए देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी चंबा पहुंचे हैं। मिंजर मेले में कई नामी कंपनियों ने भी अपने स्टाल लगाए हैं। रविवार को दिन भर कारोबारी स्टालों पर सामान सजाने में व्यस्त दिखे। रविवार को मेले के पहले दिन चौगान में लोगों की नाममात्र की भीड़ ही उमड़ी मगर कारोबारियों को उम्मीद है जैसे- जैसे मेला परवान चढे़गा तो कारोबार गति पकडे़गा। मिंजर मेले के दौरान चौगान नं एक दो और चार में व्यापारिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जबकि तीन नं चौगान में झूले आदि लगाए गए हैं। उधर, मिंजर मेले के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बरकरार रखने को लेकर भी पुलिस ने शहर में कड़ा पहरा बिठा दिया है। शहर के हरेक एंट्री प्वाइंट पर अस्थाई नाके लगाकर गहन जांच पड़ताल के बाद वाहन को गुजरने की इजाजत दी जा रही है। हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए एंटी गुंडा स्क्वायड अलग से तैनात किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App