स्टेट अवार्ड की चाहत में आगे आए 700 शिक्षक

By: Jul 31st, 2018 12:00 am

शिमला— शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य सम्मान पाने के लिए शिक्षकों में होड़ लगी है। राज्य में स्टेट अवार्ड के लिए पात्र शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। अभी तक शिक्षा विभाग में 700 शिक्षकों ने अवार्ड पाने के लिए इच्छा प्रकट की है। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि शिक्षक 15 अगस्त तक स्टेट टीचर अवार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि  इस बार सरकार ने स्टेट अवार्ड की शर्तों में भी बदलाव किया है। इसके तहत सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले शिक्षकों केघर से स्कूल तक की दूरी की शर्त को 10 किलोमीटर तय किया है। इससे पहले यह दूरी 15 किलोमीटर थी। अहम यह है कि सरकार प्रदेश के 24 शिक्षकों को स्टेट टीचर अवार्ड देने जा रही है, जबकि पिछली बार प्रदेश में 16 शिक्षकों को ही यह अवार्ड दिए गए थे। राज्य सरकार इस अवार्ड के साथ ही इस बार तीन शिक्षकों को आउटस्टैंडिंग अवार्ड भी दे रही है। आवेदन के बाद अधिकारी स्कूलों में जाकर शिक्षकों की योग्यता देंखेंगे। जिन शिक्षकों की परफार्मेंस सबसे बेहतर होगी, उनमें से अव्वल तीन शिक्षकों को इस अवार्ड के लिए चुना जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App