हक न मिला तो सड़कों पर हल्ला

By: Jul 10th, 2018 12:09 am

चंबा —हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की मासिक बैठक सोमवार को मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच की जिला इकाई के उपप्रधान भूपिंद्र जसरोटिया व सचिव शक्तिप्रसाद ने की। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंडिंग मांगों पर सरकार की ओर से कोई गौर न फरमाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। उन्होंने जल्द मांगें पूरी न होने की सूरत में सड़कों पर उतरकर आंदोलन की दो टूक सुना डाली है। वक्ताओं ने कहा कि मेडिकल बिलों का भी गत तीन वर्षो से भुगतान नहीं हो पा रहा हैं। जिस कारण सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मजबूर उधारी के सहारे उपचार कर इसके साथ अभी तक मंहगाई भत्ते का भुगतान भी नहीं हो पाया है। 65, 70 व 75 वर्ष की मूल पेंशन में बढौतरी का लाभ भी अभी तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं मिल पाया हैं। वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के वित्तीय लाभ अभी तक पेंडिंग चल रहे हैं।  सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन तो दूर अभी तक लीव इन कैशमेंट व ग्रेच्युटी तक नहीं मिल पाई है।  सेवानिवृत्त कल्याण मंच के जयचंद, सरनदास, कस्तूरी महाजन, जय प्रकाश, चंद्रप्रकाश, नारायणी देवी, रमेश कुमार, गंगू राम व कर्मचंद आदि ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App