हड़ताल… उद्योगों में कामकाज ठप

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

टाहलीवाल – मालवाहको की देशव्यापी हड़ताल के चलते औद्योगिक इकाईयों में प्रोडक्शन ठप होकर रह गई है। रॉ-मैटीरियल नहीं आने व तैयार सामान की सप्लाई होने से इकाईयों का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। अब हालत ऐसे बन गए है कामगार बिना काम किए ही वापस घरों को जा रहे है। हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में 100 से अधिक औद्योगिक इकाईयां मालवाहकों की हड़ताल के चलते प्रभावित हुई है। हड़ताल के चलते औद्योगिक इकाईयों के प्रबंधकों ने प्रोडक्शन बंद करने में ही भलाई समझी है। क्योंकि हड़ताल के चलते तैयार माल की सप्लाई नहीं हो रही है और तैयार माल से गोदाम भर गए है। वहीं बाहर से रॉ-मैटीरियल भी नहीं पहुंच पा रहा है। कई उद्योगों को समय पर ऑडर नहीं पहुंचा पाने के चलते भारी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। न्यासा उद्योग के प्रबंधक नागेंद्र सिंह, जेपी इंटरप्राइजेज से रोहित जग्गी, सुभाष पुरी, दीपक शर्मा, सोहित सूद, ऋषि कुमार, कपिल आनंद सहित अन्य उद्योगपतियों ने बताया कि हड़ताल के चलते औद्योगिक इकाईयों का काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है, तैयार मैटीरियल की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इससे फैक्टरियों में गोंदाम मटीरियल से पूरी तरह से फूल हो चुके है। उद्योग के कामगारों को भी बिना काम किए मजदूरी देनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि हड़ताल के चलते उन्हें रोजाना लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App