हमीरपुर में खुलेगा बीटल गोट फार्म

By: Jul 1st, 2018 12:02 am

प्रदेश में पशुपालकों-किसानों को मिलेगी बेहतर नस्ल

शिमला — प्रदेश के बकरी पालकों की आजीविका को बढ़ाने और बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है। प्रदेश में बकरी पालकों को बेहतर नस्ल की बकरियां मुहैया करवाई जा सकें, इसके लिए प्रदेश में बीटल गोट फार्म खोलने की योजना तैयार की है। इस फार्म को खोलकर यहां बेहतर नस्ल को तैयार कर, इन्हें प्रदेश के पशुपालकों और किसानों को उपलब्ध करवाया जाएगा। पशुपालन विभाग की ओर से इस फार्म को खोलने को लेकर पूरा प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को मंजूरी के लिए भेजा गया है। इस योजना को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मंजूरी के लिए विभाग ने भेजा है। योजना के तहत इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने का इंतजार अब पशुपालन विभाग की ओर से किया जा रहा है। जल्द ही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को लेकर आगामी बैठक होगी, जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद प्रदेश पशुपालन विभाग को है। अपने इस बीटल गोट फार्म को बनाने के प्रस्ताव में 200 बकरियों को शामिल करने की योजना विभाग ने तैयार की है। इस फार्म को खोलने की मंजूरी मिलने के बाद विभाग को केंद्र की ओर से बजट भी राष्ट्रीय कृषि विभाग योजना के तहत ही मुहैया करवाया जाएगा। फार्म प्रदेश के जिला हमीरपुर के ताल क्षेत्र में खोला जाएगा। फार्म में बीटल नस्ल की बकरियां रख, उनके प्रजनन को बढ़ावा देने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। जो भी बेहतर नस्लें इस फार्म पर तैयार होंगी, उन्हें प्रदेश के सभी जिलों में बकरी पालकों को बेहतर अनुदान पर मुहैया करवाया जाएगा। इससे जहां बेहतर नस्ल पशुपालकों को कम लागत में अनुदान पर प्राप्त होगी, वहीं पशुपालकों की आजीविका में भी बढ़ोतरी होगी। वर्तमान समय में भी विभाग की ओर से प्रदेश के किसानों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए बकरी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत कृषक बकरी पालन योजना चलाई जा रही है। इसमें किसानों को बकरी की यूनिट 60 फीसदी अनुदान पर प्रदान की जा रही है।

पंजाब से की जाएगी खरीद

पशुपालन विभाग की ओर से जिला हमीरपुर के ताल क्षेत्र में खोले जाने वाले गोट फार्म में बिटल नस्ल पंजाब से खरीदकर संरक्षित की जाएगी। यहां इनके प्रजनन को बढ़ावा देकर इस बेहतर नस्ल को किसानों को अच्छे अनुदान पर मुहैया करवाकर उन्हें आजीविका का साधन मुहैया करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App