हमें भी दें री-अपीयर का चांस

By: Jul 1st, 2018 12:05 am

 शिमला  —हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के योग अध्ययन विभाग में छात्रों के लिए चलाए गए डिप्लोमा इन योग में री-अपीयर का अवसर छात्रों को नहीं दिया जा रहा है। कोर्स में री-अपीयर की सुविधा न मिलने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो छात्र दो पेपर में फेल हो रहे हैं उन्हें दोबारा से परीक्षा का मौका न मिलने के कारण वापस से कक्षाएं लगानी पड़ती हैं। छात्रों की इस समस्या को अब विवि प्रशासन के समक्ष एसएफआई विवि इकाई ने उठाया है। एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई और जनजातीय छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले में विवि कुलपति से मिला और मांग पत्र सौंपा। एसएफआई ने कहा कि विवि के द्वारा एक वर्ष का योगा कोर्स (डिप्लोमा) करवाया जाता है, जिसके तहत तीन परीक्षाएं और दो प्रैक्टिकल लिए जाते हैं परंतु यदि कोई छात्र किसी कारण अपनी एक परीक्षा नहीं दे पता है तो उसे सभी तीनों परीक्षाएं फिर से देनी पड़ती हैं। इसकी एक वजह यह है कि योग डिप्लोमा में री-अपीयर की सुविधा छात्रों को नहीं दी जाती है, जिस कारण छात्रों का एक वर्ष बर्बाद हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App