हरियाणा और यूपी में धूम मचाएगा अपना आम

By: Jul 5th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर  —हमीरपुर जिला में रिकार्ड तोड़ हुई आम की बंपर फसल पहली बार बाहरी प्रदेशों की मंडियों में अपनी धाक जमाएगी। उद्यान विभाग हमीरपुर के फल संतुति एवं प्रदर्शन केंद्रों में इस बार आम की बंपर पैदावार हुई है। यहां का आम हरियाणा व उत्तर प्रदेश की नामी मंडियों में पहुंचकर अपनी धाक जमाएगा। विभाग को इस बार  दियोट, दियोटसिद्ध व बुडयाणा के बागों से हुई पैदावार ने पिछले रिकार्ड तोड़ दिए हैं। उद्यान विभाग ने इस सीजन में करीब आठ मीट्रिक टन लगभग आम उत्पादन किया है, जिसकी नीलामी से विभाग को 88 हजार नौ सौ रुपए की आय अर्जित हुई है। यह आय पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना अधिक है। पिछले साल आम की फसल ने विभाग को काफी निराश किया था। उद्यान विभाग के तीन मुख्य बागीचों की नीलामी में कुल 28 लोग शामिल हुए थे। इनमें से दो लोगों को इन तीन बागों की बागडोर सौंपी गई है। दियोटसिद्ध बाग को 19 हजार आठ सौ रुपए में चकमोह निवासी सुरेश कुमार को सौंपा गया है। वहीं, दियोट को 16 हजार एक सौ रुपए और बुडयाणा को 53 हजार रुपए में सहारनपुर (यूपी) के मोहम्मद इस्कतार को सौंपा गया है। हालांकि अभी इन बागीचों से आम के तुड़ाव का कार्य शुरू होना बाकी है। बताया जा रहा है कि इन बागों से आम की खेप को विकासनगर, सहारनपुर, भिवानी, अंबाला, चंडीगढ़ व पांवटा साहब की मंडियों तक पहुंचाया जाएगा। उद्यान विभाग के इन बागों में आम की चौसा, लंगड़ा, दशहरी, बांबे ग्रीन, आम्रपाली व मलिका की वैरायटियां हैं, जिनमें से इस बार दशहरी की बंपर पैदावार हुई है। आम के बाहरी मंडियों में इन्हें आम के वाजिव दाम मिलते हैं। इसके चलते बाहरी प्रदेशों के ठेकेदार हर साल होने वाली नीलामी में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। बंपर फसल के साथ बागबानों को पंजाब, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश की मंडियों में आम के मुंह मांगे दाम मिलने की उम्मीद है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App