हरी पिच का नहीं बनाएंगे बहाना

By: Jul 26th, 2018 12:06 am

शास्त्री की इंग्लैंड को दोटूक, भारत में भी मत उठाना सवाल

चेम्सफोर्ड— भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को कहा कि वर्तमान टीम शिकायत करने में विश्वास नहीं रखती। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की संभवतः कड़ी सीरीज के दौरान भी टीम इंडिया अपने प्रदर्शन के लिए मुश्किल परिस्थितियों का बहाना नहीं बनाएगी। रिपोर्टों में कहा गया था कि भारतीय टीम प्रबंधन एसेक्स काउंटी ग्राउंड की पिच और आउटफील्ड को लेकर खुश नहीं था, जहां एकमात्र अभ्यास मैच चार के बजाय तीन दिन का कर दिया गया और इसका कारण गर्मी को बताया गया, लेकिन शास्त्री ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि उनकी टीम बहाने नहीं बनाती। शास्त्री ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मेरा सिद्वांत साफ है कि आपके देश में मैं सवाल नहीं करता और मेरे देश में आप सवाल नहीं करना। मैंने (मैदानकर्मियों) कहा कि घास रहने दो और कुछ भी हटाओ नहीं। उन्होंने कहा कि इस दौरे में आप किसी भी समय भारतीय टीम को पिच या परिस्थितियों लेकर बहाना बनाते हुए नहीं देखोगे। हम जहां भी जाते हैं, वहां अपने प्रदर्शन पर गर्व महसूस करते हैं और हम दुनिया में विदेशी दौरे पर सबसे अच्छा व्यवहार करने वाली टीम बनना चाहते हैं। यह भारतीय टीम शिकायत करने वाली आखिरी टीम होगी, इसलिए मैं इसे साफ तौर पर स्पष्ट करना चाहता हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App