हेल्मेट पहनाएंगे…सड़कें नहीं सुधारेंगे

By: Jul 25th, 2018 12:07 am

मलां से परौर तक सड़क पर उभरे गड्ढों के बीच हर पल हादसे का डर

नगरोटा बगवां –इन दिनों सड़क सुरक्षा के नाम पर हेल्मेट न पहनने वालों के खिलाफ  खूब शिंकजा कसा जा रहा है । यहां तक कि दोपहिया वाहन चालकों से निपटने के लिए पुलिस विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भी सड़कों पर  हाजिरी भरते देखे जा सकते हैं । यातायात नियमों को लागू करवाना प्रशासन की जिम्मेदारी है तथा नितांत आवश्यक भी । लेकिन हैरत की बात यह है कि दुर्घटना से बचाव की और तो पूरा ध्यान दिया जा रहा, लेकिन दुर्घटना के कारणों को पूरी तह नजरअंदाज किया जा रहा। इसकी और किसी की निगाह नहीं । इन दिनों दुर्घटना के कारणों को बयां करने के लिए संपर्क सड़क मार्ग ही नहीं राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मलां से परौर तक की दूरी ही पर्याप्त है, जहां सड़क के बीचोंबीच पड़े गड्ढे पिछले कई हफ्तों से विभाग की बेरुखी को दर्शा रहे हैं । कई दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में जल बहाव के कारण भूमि और सड़क की ऊंचाई का फैसला एक फुट से भी ऊपर हो गया है । पानी से लबालब गड्ढे वाहन चालकों को न केवल गुमराह कर रहे हैं बल्कि हादसों का लगातार कारण भी बन रहे हैं । हैरत अंगेज यह भी है कि मात्र पांच किलोमीटर की दूरी तय करने के दौरान ऐसे दो दर्जन से अधिक जोखिमपूर्ण स्थानों को पार करना वाहन चालकों के लिए चुनौती ही नहीं जोखिम से भी कम नहीं । बेहतर हो हर रोज इसी सड़क से गुजरने वाले जिम्मेदार अधिकारी तथा दुर्घटनाओं को कम करने वाले फिक्रमंद हादसों के ऐसे कारणों पर भी गौर फरमाएं जहां रोजाना कई दोपहिया चालक  हादसे का शिकार हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App