होटलों के बाद अब होम स्टे का नंबर

By: Jul 4th, 2018 12:05 am

 मनाली —मनाली में चल रहे होटलों की जांच के साथ अब होम स्टे की भी एनजीटी जांच करेगी। होम स्टे संचालकों ने नियमों का पालन किया है या नहीं इस का खुलासा भी एनजीटी की टीम मनाली पहुंच कर करेगी। ऐसे में होटलियर्ज के बाद अब होम स्टे संचालक एनजीटी के निशाने पर हैं। मनाली में चल रहे होटलों की जांच का सिलसिला अभी नहीं थमेगा। एनजीटी की टीम ने ये संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में जांच का दायरा बढ़ेगा और मनाली में चल रहे होम स्टे की भी जांच की जाएगी। पर्यटक स्थल में चलने वाले होटलों के साथ-साथ रेस्तरां, बार, होम स्टे की भी अब जांच होगी। ऐसे में उक्त पर्यटन कारोबार से जुड़े हुए नुमाइंदों की दिक्कतें अब बढ़ने वाली हैं। एनजीटी की टीम ने स्पष्ट कहा है कि मनाली में होटलों की जांच के साथ-साथ छोटी इकाइयों की भी जांच होगी, जिनमें होम स्टे भी शामिल हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों पर मनाली में होटलियर्ज पर हो रही कार्रवाई को देखते हुए जहां समर सीजन भी कारोबारियों का कुछ खास नहीं रहा है, वहीं अब होम स्टे संचालकों पर भी एनजीटी की गाज गिरेगी। बिना अनुमति चलने वाले होम स्टे पर तो मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी, वहीं तीन कमरों की अनुमति लेकर उससे अधिक कमरों का संचालन करने पर भी होम स्टे संचालक एनजीटी की कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे। इसके अलावा होटलों के नक्शों को भी देखा जाएगा और नक्शे में अगर जहां रेस्तरां बताया गया है और वहां रेस्तरां नहीं कुछ और है तो उन होटल संचालकों पर भी कार्रवाई टीम करेगी। यहां बता दें कि कुल्लू-मनाली में घूमने आने वाले सैलानी जहां शहर की चकाचौंध से दूर रहना ज्यादा पसंद करते हैं, वहीं होम स्टे को प्राथमिकता के आधार पर भी लेते हैं। कुल्लू-मनाली में सीजन के दौरान यहां चलने वाले होम स्टे करीब-करीब सैलानियों से पैक रहते हैं और सीजन के दौरान होम स्टे संचालक अच्छी कमाई भी करते हैं, लेकिन पर्यटन विभाग के पास घाटी में चलने वाले सभी होम स्टे संचालकों ने पंजीकरण नहीं करवाया है। ऐसे में पर्यटन व्यवसायी गतिविधियों में शामिल होम स्टे को भी एनजीटी ने अपनी जांच के दायरे में ले लिया है। मनाली के गांवों व अन्य क्षेत्रों में चलने वाले होम स्टे की जांच के लिए अब एनजीटी की टीम जल्द ही यहां पहुंच रही है। उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को ही कुल्लू प्रशासन ने मनाली के 25 होटलों की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी है, जिससे होटलियर्ज भी टेंशन में हैं। इस फेहरिस्त में जहां अब छोटी होटल इकाइयों की भी जांच की जा रही हैं। उधर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी का कहना है कि मनाली में होटलों की जांच तो की ही जा रही है साथ ही होम स्टे संचलाकों के भी दस्तावेज जांचे जाएंगे। उन्होंने बताया कि नियमों की अनदेखी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। उधर, जांच कमेटी के अध्यक्ष एडीएम कुल्लू अक्षय सूद का कहना है कि मनाली में चलने वाले होम स्टे की भी जांच की जाएगी। संबंधित विभाग के अधिकारियों को रिकार्ड खंगालने व उनकी जांच जल्द पूरी करने को कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App