2019 में मजबूत यूपीए लाएगी कांग्रेस

By: Jul 23rd, 2018 12:06 am

पार्टी वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला, राहुल करेंगे लीड

नई दिल्ली – कांग्रेस ने 2019 का लोकसभा चुनाव तथा आने वाले विधानसभाओं के चुनाव विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ व्यापक तालमेल कर लड़ने का फैसला किया है। पार्टी की सर्वोच्च नीति संस्था कांग्रेस कार्य समिति ने अपनी बैठक में आम चुनाव के साथ ही विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभाओं के चुनाव समान विचारधारा के राजनीतिक दलों के साथ मिलकर लड़ने और तालमेल करने का जिम्मा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर छोड़ने का भी निर्णय लिया है। कार्यसमिति की पांच घंटे चली बैठक के बाद पार्टी महासचिव अशोक गहलोत तथा संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कार्य समिति ने मोदी सरकार को सत्ता से हटाने, लोकतंत्र को बचाने तथा पार्टी एवं देशहित में समान विचारधारा वाले दलों के साथ जो भी गठबंधन करेगी, उसके बारे में फैसला श्री गांधी लेंगे और उनका निर्णय अंतिम माना जाएगा। श्री गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने संबंधी सवाल पर श्री सुरजेवाला ने कहा कि स्वाभाविक रूप से पार्टी अपने नेता राहुल गांधी को आगे कर चुनाव मैदान में उतरेगी। कांग्रेस पूरे देश में है। उत्तर में जम्मू-कश्मीर से दक्षिण में केरल, पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर पार्टी का फैलाव है। चुनाव में कौन जीतेगा, यह फैसला जनता करेगी लेकिन हमें उम्मीद है कि पार्टी 2019 में 2004 से अच्छा प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस सबसे बड़ा दल बनेगी और 200 या उससे अधिक का जादुई आंकड़ा फिर हासिल करेगी तो स्वाभाविक रूप से कांग्रेस उन सबका नेतृत्व करेगी जो गठन सरकार में शामिल होंगे। उधर, बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां पार्टी का वोट बेस बढ़ाने को सबसे बड़ी चुनौती बताया, वहीं उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना बयानों को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। राहुल गांधी ने कहा कि मैं बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं। सबको पार्टी फोरम में बोलने का अधिकार है, लेकिन पार्टी का कोई नेता गलत बयान देता है, तो मैं कार्रवाई करने में हिचकूंगा नहीं। इसी बीच भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई पार्टी कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) को पार्टी की बजाय दरबारियों की समिति करार देते हुए कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नकारात्मक राजनीति की पराकाष्ठा को पार करके आत्मघाती बम की भूमिका अख्तियार कर रही है। भाजपा के प्रवक्ता डा. संबित पात्रा ने कहा कि दो दिन पहले संसद में पटखनी खाने के बाद कांग्रेस की ‘नकारा समिति’ की बैठक उसके ‘निकम्मे अध्यक्ष’ राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई है। उन्होंने कहा कि बीस वर्षों तक सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी की अध्यक्षता की और अब यह उनके बेटे की अध्यक्षता में हो रही है। ऐसा लगता है कि सीडब्ल्यूसी कांग्रेस की दरबारी समिति ज्यादा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App