34640 को पेंशन की सौगात

By: Jul 8th, 2018 12:05 am

 चंबा —विस उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा हैं कि चालू वित्त वर्ष के दौरान चंबा जिला में विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 37 करोड़ 64 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। इस पेंशन राशि के माध्यम से जिले के 34640 पात्र व्यक्ति लाभान्वित होंगे।  विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सर्वाधिक 17 करोड़ 99 लाख वृद्धावस्था पेंशन पर खर्च होंगे, जबकि 10 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि विधवा पेंशन के तौर पर प्रदान की जाएगी। वह शनिवार को जिला कल्याण समिति की बैठक में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि जिले के सभी तहसील कल्याण अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करके समाज कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और स्कीमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ,ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को इनका लाभ समय पर मिल पाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि विभाग अपने द्वारा संचालित की जा रही तमाम योजनाओं और स्कीमों से लोगों को अवगत करने के लिए शिविरों का आयोजन करें। विकलांग छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग शिक्षा विभाग के साथ मिलकर सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना के लाभ से जोड़ने की दिशा में प्रभावी कदम उठाएं।  बैठक के दौरान शिक्षण संस्थानों के समीप छात्रावासों के निर्माण के मुद्दे को लेकर भी चर्चा की गई।  बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र परिवारों को गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत मकान बनाने के लिए मिलने वाली सहायता राशि को लेकर चंबा जिला के लिए मिलने वाले बजट में बढ़ोतरी का मामला राज्य सरकार के साथ उठाया जाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बेटी है अनमोल योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, महिलाओं को स्वयं रोजगार योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लेकर किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में  विधायक पवन नैयर, जिला भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर, उपायुक्त हरिकेश मीणा और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App