ऊना में कुत्तों ने नोचा मासूम

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

ऊना —कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़साला में घर से दुकान जा रहे मासूम को आवारा कुत्तों के झुंड ने बुरी तरह नोच डाला। इससे मासूम बच्चा बुरी तरह घायल हुआ है। गंभीर घायल बच्चे को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार केवल कृष्ण (13) पुत्र शिव कुमार गांव बड़साला सुबह के समय घर के नजदीक ही दुकान में कुछ सामान लाने जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया। देखते ही देखते आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आवारा कुत्तों से उसे छुड़वाया, लेकिन जब तक लोगों ने बच्चे को छुड़वाया, तब तक आवारा कुत्ते इस बच्चे की टांग और बाजू के अलावा शरीर के अन्य हिस्से काफी हद तक नोच चुके थे, लेकिन यदि स्थानीय लोग नहीं पहुंचते, तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी। बच्चे के पिता का निधन हो चुका है, वहीं मां भी मानसिक रूप से परेशान है। बड़साला पंचायत के प्रधान सुरेश बांका, मोहित कुमार, मनोज कुमार ने संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान किया जाए। पंचायत प्रधान सुरेश बांका ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की सेवाओं पर सवाल उठाए हैं। घायल बच्चे को किसी भी चिकित्सक ने देखना मुनासिब नहीं समझा। अस्पताल की आपातकालीन सेवाओं में नर्सों ने इस बच्चे को उपचार दिया, जबकि इस गंभीर मसले में चिकित्सकों को हस्तक्षेप करना चाहिए था, लेकिन उपचार नहीं मिलने के चलते चिकित्सकों ने बच्चे को बाद में पीजीआई रैफर कर दिया। उन्होंने पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती से आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App