अकाउंटेंट पद के लिए आठ हजार ने दी परीक्षा, सभी फेल

By: Aug 23rd, 2018 12:01 am

पणजी— गोवा सरकार की ओर से 80 अकाउंटेंट पोस्ट के लिए निकाली गई भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी 8000 उम्मीदवार फेल हो गए हैं। कोई भी उम्मीदवार परीक्षा पास नहीं कर पाया है। रिपोर्ट के मुताबिक नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि सभी स्नातक उम्मीदवारों को इस परीक्षा में पास करने के लिए 100 में से कम से कम 50 अंक लाने थे, लेकिन एक भी उम्मीदवार निर्धारित अंक लाने में सफल नहीं हुए है। बता दें कि गोवा के लेखा निदेशक ने एक आधिसूचना जारी करते हुए बताया था कि 80 पदों के लिए इसी साल सात जनवरी का आयोजित परीक्षा में कोई भी उम्मीदवार सफल नहीं हो पाया है। निदेशक ने बताया कि अकाउंटेंट के 80 पदों के लिए पिछले साल अक्तूबर में विज्ञापन जारी किए गए थे। विभाग के मुताबिक 100 नंबर के पेपर के लिए पांच घंटे का समय निर्धारित था, जिसमें अग्रेंजी, सामान्य ज्ञान, और अकाउंट से संबंधित सवाल पूछे गए थे। परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारो का इंटरव्यू लिया जाता उसके बाद उनका सलेक्शन होता। लेकिन यहां तो एक भी उम्मीदवार को सफलता ही नहीं मिली है।

आप ने शिक्षा व्यवस्था पर उठाया सवाल

आम आदमी पार्टी गोवा के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप पदगांवकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी 8000 उम्मीदवारों का फेल हो जाना राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। प्रदीप ने रिजल्ट आने में हुई देरी पर भी निशाना साधा और कहा कि यह गोवा विश्वविद्यालय और राज्य के वाणिज्य कॉलेजों के लिए बड़ी शर्म की बात है जहां ऐसी पढ़ाई हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App