अचंत-मणिका को मिक्स्ड युगल में कांसा

By: Aug 30th, 2018 12:05 am

जकार्ता— भारत को 18वें एशियाई खेलों से पहले एशियाड टेबल टेनिस में एक भी पदक नहीं मिला था, लेकिन इन खेलों में भारतीय पुरुष टीम ने पहला कांस्य पदक जीता और अब बुधवार को अचंत शरत कमल तथा मणिका बत्रा की मिश्रित युगल टीम ने कांस्य पदक जीत लिया। मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीतने के बाद अब भारतीय खिलाड़ी एकल मुकाबलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे। मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में शरत और मणिका की जोड़ी को चीन के चूकिन वांग और यिंगशा सून से 9-11, 5-11, 13-11, 4-11, 8-11 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मैच 39 मिनट में समाप्त हुआ। भारतीय जोड़ी ने राउंड-16 का मुकाबला मलेशिया के जावेन चूंग तथा कारेन लाइन डिक की जोड़ी को लगातार गेमों में 11-2, 11-5,11-8 से हराकर जीता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App