अफगान में सैन्य शिविर पर कब्जा, 14 सैनिकों की मौत

By: Aug 16th, 2018 12:01 am

काबुल — उत्तरी अफगानिस्तान के एक सैन्य शिविर पर तालिबान के लड़ाकों ने मंगलवार को कब्जा कर लिया और कम से कम 14 सैनिकों को इस दौरान मार डाला गया, जबकि दर्जनों को बंधक बनाए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई सैनिक शिविर से बच निकले। उत्तरी अफगानिस्तान के लिए सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई के मुताबिक, अशांत फरयाब प्रांत के घोरमाच जिला में कई दिनों तक चले भीषण संषर्घ के बाद आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि रविवार को जब शिविर पर पहला हमला हुआ, तब यहां 100 सैनिक थे। यह दुखद है कि शिविर पर दुश्मन का कब्जा हो गया। कुछ सैनिक मारे गए, कुछ बंधक बना लिए गए जबकि कुछ पास की पहाडि़यों में भाग गए। फरयाब के सांसद हाशिम ओताक ने कहा कि 14 सैनिक मारे गए हैं, जबकि तालिबानी लड़ाकों द्वारा करीब 40 अन्य को बंधक बना लिया गया है। फरयाब की प्रांतीय परिषद के प्रमुख ताहिर रहमानी ने कहा कि शिविर में मौजूद सैनिकों ने काबुल से अतिरिक्त सैनिकों को भेजने तथा हवाई सहायता मुहैया कराने की मांग की थी, लेकिन अनदेखी कर दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App