अब नौ बजे बनेंगी पर्चियां

By: Aug 9th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर  —डा. राधा कृष्णन मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अस्पताल प्रशासन ने पंजीकरण काउंटर खुलने की टाइमिंग बदल दी है। अब मरीजों की पर्चियां सुबह नौ बजे से बनना शुरू हो जाएंगी, जबकि शाम साढ़े तीन बजे बनना बंद होंगी। इससे पहले अस्पताल में पर्चियां सुबह साढ़े नौ बनना आरंभ होती थी और शाम चार बजे बंद। मेडिकल कालेज हमीरपुर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अनिल वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पर्ची काउंटर की इस नई समयसारिणी के बारे में काउंटर के बाहर सूचना पत्र भी चस्पा जा रहा है। इसके साथ ही पर्ची काउंटर पर तैनात सभी कर्मचारियों को अब नौ बजने से पंद्रह मिनट पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए है। डा. अनिल ने बताया कि अस्पताल में सुबह के समय पर्ची काउंटर पर मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। मरीजों को साढ़े नौ बजे काउंटर खुलने के बाद पर्ची बनवाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने बुजुर्गों के लिए भी अलग से लाइन की व्यवस्था कर दी है। अस्पताल प्रशासन ने पर्ची काउंटर पर सीनियर सिटीजन के लिए अलग से लाइन लगाने के निर्देश पारित किए है। गुरुवार से बुजुर्गों को अस्पताल में यह सुविधा मिलेगी। बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के पंजीकरण को दो काउंटर संचालित हैं। इनमें से एक पर पुरुषों व एक पर महिलाओं का पंजीकरण किया जाता है।

ऐम पब्लिक स्कूल की पलक शर्मा नवोदय के लिए सिलेक्ट

हमीरपुर — ऐम पब्लिक स्कूल हमीरपुर की छात्रा पलक शर्मा पुत्री भागीरथ शर्मा का छठी कक्षा के लिए नवोदय में चयन हुआ है। छात्रा की इस उपलब्धि से माता-पिता के साथ ही स्कूल का नाम रोशन हुआ है। प्रधानाचार्य राजेश कौशल, उपप्रधानाचार्य शशि बाला, स्कूल प्रबंधक संजीव बिंजोला व अध्यापकों ने पलक को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App