अब व्हाट्सऐप पर मेले की जानकारी

By: Aug 19th, 2018 12:05 am

नयनादेवी —श्रीनयनादेवी जी श्रावण अष्टमी मेले में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप मेला श्रावण अष्टमी, 2018 कारागार भूमिका निभा रहा है। उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि श्रावण अष्टमी मेला के प्रबंधन कार्यों को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए गु्रप में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों और स्वयंसेवियों के 88 मोबाइल नंबरों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र को नौ सेक्टरों में विभाजित किया गया है। किसी भी सेक्टर में होने वाली किसी भी जानकारी, घटना या गतिविधि की तत्काल सूचना के लिए तथा त्वरित कार्रवाई के लिए इस वर्ष संचालित किए जा रहे मेला श्रावण अष्टमी, 2018 व्हाट्सऐप गु्रप अत्यंत प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थलों पर पुलिस, होमगार्ड व स्वयंसेवी पूर्ण तत्परता एवं कर्त्तव्यनिष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं जो अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थलों पर पुलिस, होमगार्ड व स्वयंसेवी पूर्ण तत्परता एवं कर्त्तव्यनिष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं जो अत्यंत सराहनीय है। मेला अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि श्रीनयनादेवी जी मेला क्षेत्र में भिखारियों को टोबा से आगे आने से रोका जा रहा है फिर भी जो भिखारी मेला क्षेत्र में भीख मांगते नजर आ रहे है, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उन्हें वहंा से हटाया जा रहा है। उधर  सहायक मेला अधिकारी एवं एसडीएम स्वारघाट अनिल चौहान ने बताया कि खाद्य पदार्थ बिठाकर ही खिलाए जाए इसके लिए लंगर संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हंै ताकि साफ.-सफाई की व्यवस्था बनी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App