अब हफ्ते में दो दिन बैठेंगे तहसीलदार

By: Aug 3rd, 2018 12:05 am

परवाणू – परवाणू निवासियों के राजस्व संबंधित कार्य अब जल्दी निपटा करेंगे। नए आदेशों के अनुसार तहसील कैंप कार्यालय में तहसीलदार अब सप्ताह में एक दिन की जगह दो दिन अपनी सेवाएं देंगे। ये आदेश परवाणू उद्योग संघ के साथ बैठक में सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने जारी किए। इन आदेशों के बाद परवाणू के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौर रहे कि परवाणू के लोगों को राजस्व कार्य करवाने के लिए 20 किलोमीटर दूर कसौली जाना पड़ता था। इसके कारण लोगों को समय और धन दोनों की बर्बादी करनी पड़ती थी, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। परवाणू में लोगों को राजस्व संबंधी कार्य करवाने के लिए प्रदेश सरकार से एक दिन के लिए तहसीलदार कसौली को परवाणू कैंप कार्यालय में बैठाने की मांग की थी, जिस पर कांग्रेस सरकार के समय परवाणू में उक्त कार्यालय की स्थापना की गई, जिसमें तहसीलदार कसौली प्रत्येक शनिवार को राजस्व संबंधी कार्य निपटा रहे थे। इससे परवाणू के लोगों को घर के नजदीक ही राजस्व कार्य होने का लाभ मिल रहा है और अब तहसील कैंप कार्यालय में मिल रही सुविधाओं को देखते हुए तहसील में राजस्व सुविधा  एक दिन ओर बढ़ाने की मांग परवाणू की जनता कर रही थी। डा. राजीव सहजल की घोषणा से परवाणू के लोगों ने इसका स्वागत किया है। नगर परिषद परवाणू के अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने इस कार्यालय की सुविधा एक दिन ओर बढ़ाने पर परवाणू की जनता की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एव सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल का धन्यवाद व्यक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App