अमेरिकी विदेश मंत्री का दौरा रद्द, उत्तर कोरियाई मीडिया ने बताया ‘षडयंत्र’

By: Aug 26th, 2018 7:02 pm

प्योंगयांग -अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो का उत्तर कोरिया दौरा रद्द हो जाने के बाद प्योंगयांग की सरकारी मीडिया ने वॉशिंगटन पर ‘डबल डीलिंग’ और ‘षडयंत्र रचने’ का आरोप लगाया है। सिंगापुर में 12 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन की मुलाकात के बाद से बातचीत तो हुई है, लेकिन गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। पॉम्पियो ने उत्तर कोरिया पर परमाणु हथियार छोड़ने को लेकर ठोस कदम आगे बढ़ाए हैं, जबकि प्योंगयांग, वॉशिंगटन से मांग कर रहा है कि वह पहले खुद इसपर सहमति बनाए। उत्तर कोरिया के अखबार ने कहा कि जापान स्थित अमेरिका की स्पेशल इकाई प्योंगयांग में घुसपैठ के मकसद से हवाई ड्रिल कर रही है। अखबार ने कहा, ‘इससे जाहिर होता है कि अमेरिका डीपीआरके के खिलाफ युद्ध के लिए षडयंत्र रच रहा है।’ इसने कहा, ‘हम अमेरिका के डबल डिलिंग रवैये को गंभीरता से लेते हैं क्योंकि एकतरफ चेहरे पर मुस्कराहट लेकर वार्ता की जा रही है जबकि लोगों की हत्या करने वाली स्पेशल यूनिट गुप्त अभ्यास कर रही है।’ हालांकि, दक्षिण कोरिया में मौजूद अमेरिकी दूतावास का कहना है कि इसे ड्रिल को लेकर कोई जानकारी नहीं है जैसा कि आरोप अखबार लगा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App