अवैध झुग्गी-झोंपडि़यां डेंगू फैलाने में जिम्मेदार

By: Aug 26th, 2018 12:05 am

कसौली —हिमाचल के प्रवेश द्वार औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में फैले डेंगू बुखार के लिए यहां पर बसी अवैध रूप से झुग्गी-झोंपडि़यां व बेतरतीव रूप से बन रहे घर व सही मल निकासी न होना ही अधिकांश जिम्मेदार होता जा रहा है। अभी तक सैकड़ों डेंगू बुखार के मामले सामने आ चुके हैं। इनकी रोजाना संख्या बढ़ती जा रही है, जो गंभीर विषय होता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हालांकि इसकी रोकथाम के लिए बहुत कुछ प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब स्थिति हाथ से निकलती जा रही है। यदि परवाणू औद्योगिक क्षेत्र व साथ लगती टकसाल पंचायत में छोटे-छोटे नाले की ओर नजर करें तो हर जगह गंदा पोलिथीन युक्त कचरा ही दिखाई दे रहा है, जिसमें गंदगी ही गंदगी भरी पड़ी है, जिसके कारण डेंगू बुखार फैलने की मुख्य वजह माना जा सकता है। आए दिन चोरी-छिपे कुछ छोटी औद्योगिक इकाइयां अपने उद्योग से निकलने वाला गंदा कचरा नदी-नालों में डाल देते हैं यही नहीं बल्कि झुग्गी-झोंपडि़यों में रहने वालों के पास कोई शौचालय न होने के कारण खुले में शौच करते हैं, जिसके कारण यही समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी डा. कविता का कहना है कि यदि समय रहते इस पर लोगों ने ध्यान नहीं दिया तो इस तरह की समस्या से निपटना मुश्किल हो जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App